शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

कर्नाटक: विधानसभा में ‘गृह लक्ष्मी’ पर भारी बवाल, मंत्री के जवाब से भड़की BJP

Share

Karnataka News: कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला. राज्य सरकार की ‘गृह लक्ष्मी’ योजना पर तीखी बहस हुई. विपक्षी पार्टी BJP ने कांग्रेस सरकार को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं को दो महीने से पैसा नहीं मिला है. BJP ने 5,000 करोड़ रुपये के कथित घाटे पर भी सवाल उठाए. जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

मंत्री के यू-टर्न पर मचा घमासान

BJP विधायक महेश तेंगिनकाई ने सदन में यह मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि कर्नाटक की महिलाओं को फरवरी और मार्च की किस्त क्यों नहीं मिली? जवाब में मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने पहले दावा किया कि अगस्त तक का भुगतान हो चुका है. विपक्ष ने जब दोबारा सवाल किया तो मंत्री ने अपनी बात बदल दी. उन्होंने माना कि दो किस्तों का पैसा देना बाकी है. इस पर BJP विधायकों ने मंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें:  जयराम ठाकुर: आपदा में जश्न मनाने वाली सरकार पर जमकर बरसे, कहा- कार्यक्रम रद्द करें

1.26 करोड़ महिलाओं से जुड़ा है मामला

‘गृह लक्ष्मी’ योजना कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. यह योजना 2023 में शुरू हुई थी. इसके तहत गरीब परिवारों (BPL) की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाते हैं. राज्य में करीब 1.26 करोड़ महिलाएं इसका लाभ उठाती हैं. यह पैसा सीधे उनके बैंक खातों (DBT) में जाता है. भुगतान में देरी से लाभार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News