Karachi News: पाकिस्तान के कराची में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 60 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि मदद के लिए पाकिस्तानी सेना को बुलाना पड़ा है। बचाव दल मलबे में दबे लोगों को खोजने की कोशिश कर रहा है।
दीवारें तोड़कर अंदर घुस रही टीम
आग इतनी भयानक थी कि ग्राउंड फ्लोर और पहला फ्लोर पूरी तरह जल गया। रेस्क्यू टीम अब कटर से खिड़कियां काट रही है। दीवारों को हथौड़ों से तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया जा रहा है। धुएं और आग के कारण बचाव दल अभी तक इमारत के केवल 10 फीसदी हिस्से तक ही पहुंच पाया है। अंदर फंसे लोगों को खोजने के लिए थर्मल कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बचावकर्मी हसन अहमद ने बताया कि ऑपरेशन में अभी काफी वक्त लगेगा।
सेना ने संभाला मोर्चा
एमए जिन्ना रोड स्थित इस मॉल में आग बेकाबू होने पर सेना की मदद ली गई है। पाकिस्तानी सेना की इंजीनियरिंग यूनिट और फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन मौके पर हैं। वे मलबा हटाने और खतरनाक हो चुकी इमारत को स्थिर करने का काम कर रहे हैं। मौके पर 22 दमकल गाड़ियां, 10 पानी के टैंकर और 33 एम्बुलेंस तैनात हैं। भारी मशीनों के जरिए रास्ता साफ किया जा रहा है ताकि बचावकर्मी सुरक्षित अंदर जा सकें।
मुआवजे का एलान
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने पुष्टि की कि 58 से 60 लोग अभी भी लापता हैं। सरकार ने पीड़ितों को पारदर्शी तरीके से मुआवजा देने का भरोसा दिया है। रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक बच्चे समेत तीन शव निकाले हैं। इन्हें सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। मंत्री शरजील इनाम मेमन ने बताया कि आग लगते ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया था।

