शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

कांवड़ यात्रा: मिर्जापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान पर किया जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार, चार को चाइल्ड लाइन भेजा

Share

Uttar Pradesh News: सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर CRPF जवान गौतम कुमार पर कांवड़ियों ने हमला कर दिया। शनिवार सुबह टिकट काउंटर पर विवाद के बाद कांवड़ियों ने जवान को लात-घूंसे मारे। वायरल वीडियो में भगवा वस्त्रधारी कांवड़िए जवान को पीटते दिखे। RPF ने तीन कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

टिकट विवाद से शुरू हुआ हंगामा

20 जुलाई 2025 को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:30 बजे ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के लिए टिकट लेने आए CRPF जवान गौतम कुमार का कांवड़ियों से विवाद हो गया। गौतम, मणिपुर जाने की तैयारी में थे। टिकट काउंटर पर पहले टिकट लेने की बात पर बहस बढ़ी। कांवड़ियों ने जवान को जमीन पर गिराकर मारपीट शुरू की। घटना से स्टेशन पर भगदड़ मच गई। CCTV फुटेज में यह घटना कैद हुई।

यह भी पढ़ें:  आतंकवाद: SCO बैठक में जयशंकर ने पहलगाम हमले पर सख्त रुख अपनाया, पाकिस्तान को लगाई लताड़

RPF की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही RPF के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पाल और GRP प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जवान को कांवड़ियों से बचाया। RPF ने तीन कांवड़ियों—सत्यम, अभिषेक साहू और अभय तिवारी—को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ। चार नाबालिग कांवड़ियों को चाइल्ड लाइन भेजा गया। जवान को ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर रवाना किया गया। पुलिस जांच कर रही है।

वायरल वीडियो से उपजा विवाद

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सात-आठ कांवड़िए CRPF जवान को घेरकर पीटते दिखे। भगवा गमछा पहने कांवड़ियों ने जवान को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे। एक यात्री ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही। वीडियो ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया। सभी को जमानत मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी: संसद में गूंजेगा 'वंदे मातरम्', 150वीं वर्षगांठ पर पीएम करेंगे चर्चा की शुरुआत; 10 घंटे होगी बहस
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News