22.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

Kangra News: 30 वर्षीय युवक ने निगला जहर, बेहद नाजुक हालत में टांडा रेफर

Click to Open

Published on:

डाडासीबा। Kangra Dadasiba Bank Employee Attempt Suicide, पुलिस चौकी डाडासीबा के तहत पंचायत नंगल चौक के वार्ड नंबर सात के 30 वर्षीय युवक ने अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया।

Click to Open

स्वजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। 108 एंबुलेंस की सहायता से डाडासीबा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर सिविल अस्‍पताल में स्ट्रेचर न होने पर मरीज को कंबल की मदद से अंदर पहुंचाया गया। अंकुश कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र अशोक कुमार पंचायत नंगल चौक निवासी है और उसकी हालत बेहद नाजुक है। अंकुश कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे डाक्‍टरों ने टांडा मेडिकल कालेज कागड़ा रेफर कर दिया है।

अंकुश कुमार गांव दौलतपुर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में कार्यरत है। अंकुश के पिता भी कांगड़ा बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अंकुश कुमार माता-पिता का इकलौता बेटा है और अंकुश कुमार की शादी करीब दो साल पहले ही हुई थी।

डाडासीबा सिविल अस्‍पताल के डाक्टर नितिन शर्मा ने बताया अंकुश कुमार की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्‍पताल टांडा के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस चौकी प्रभारी डाडासीबा राजेश द्विवेदी ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी। मरीज बयान देने की हालत में नहीं है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open