26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमहिमाचल न्यूजकांगड़ा न्यूजमहाराजा संसार चंद कटोच के नाम पर रखा जाए कांगड़ा एयरपोर्ट का...

महाराजा संसार चंद कटोच के नाम पर रखा जाए कांगड़ा एयरपोर्ट का नाम: राजपूत सभा

Click to Open

Published on:

Click to Open

Kangra News: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कांगड़ा हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा संसार चंद कटोच के नाम पर करने की राजपूत सभा की मांग का समर्थन किया है। वह सोमवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर राजपूत कल्याण सभा तथा राजपूत कल्याण ट्रस्ट द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।

उन्होंने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन को सभी के लिए शाश्वत प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का पराक्रम, साहस और स्वाभिमान हर भारतवासी की पूंजी है। उनके संघर्ष में उन्हें विविध वर्गों का साथ मिला, जो उनमें लोगों के अगाध विश्वास का प्रकटीकरण है। उन्होंने पठियार में महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में सभी को महाराणा प्रताप जयंती की बधाई देते हुए देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाली हर महान विभूति को नमन किया।

Click to Open

उन्होंने वजीर राम सिंह पठानिया के महान बलिदान को भी स्मरण किया और कहा कि 1857 के प्रथम मस्वतंत्रता संग्राम से भी 10 साल पहले नूरपुर के वजीर राम सिंह पठानिया ने अंग्रेजों से लोहा लिया था।

ऐसे तमाम महान बलिदानियों के त्याग के बूते ही आज हमारा देश एक है। कुलदीप सिंह पठानिया ने राजपूत कल्याण सभा की विविध विकास एवं कल्याण कार्य के लिए एक करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की मांग पर सरकार की ओर से समुचित धनराशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कांगड़ा हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा संसार चंद कटोच के नाम पर करने की राजपूत सभा की मांग का भी समर्थन दिया। उन्होंने सभा के जनकल्याण कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने महाराणा प्रताप के विराट व्यक्तित्व को सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए उनके आदर्शों व सिद्धातों को रोजमर्रा के जीवन में अपनाने व अमल में लाने की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि हमारे सिद्धांत ही हमारी ताकत होते हैं, जिनपर मुश्किल समय में अडिग रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्रवाद व जातिवाद में विश्वास नहीं है, सबका विकास-सर्वत्र विकास ही हमारा ध्येय है। इस अवसर पर राजपूत कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर और राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष केएस चंबियाल ने ट्रस्ट व सभा की अब तक की यात्रा तथा गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा सभा की विभिन्न मांगें रखीं। समारोह में महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories