शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

कांगड़ा: 9 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या, बिहार के मजदूर ने कबूला जुर्म; जानें पूरा मामला

Share

Kangra News: कांगड़ा जिले के देहरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार से आए प्रवासी मजदूर के 9 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या कबूल की है। यह घटना सीयू देहरा कैंपस के निर्माण स्थल पर हुई।

मृतक बच्चा 4 सितंबर से लापता था। पुलिस ने आठ टीमें लगाकर तलाशी अभियान चलाया। सात दिन बाद बच्चे का शव जंगल में मिला। आरोपी लक्ष्मी बच्चे के माता-पिता के साथ काम करता था। पुलिस को आपसी विवाद को हत्या का कारण बताया गया है।

यह भी पढ़ें:  शिक्षा विभाग: 'Thousand' को 'Thursday' लिखने वाला ड्राइंग मास्टर निलंबित, प्रधानाचार्य के खिलाफ भी होगी कार्यवाही

पुलिस ने कैसे सुलझाई गुत्थी

एसपी मयंक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। डीएसपी सिबा राजकुमार ने आठ टीमों को तैनात किया। सीसीटीवी फुटेज और मजदूरों के बयानों की जांच हुई। आरोपी लक्ष्मी पर शक के बाद उससे पूछताछ की गई। पुलिस दबाव में उसने हत्या कबूल कर ली।

हत्या का तरीका और स्थल

आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे का गला दबाकर हत्या की। फिर शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के साथ मर्डर रिक्रिएशन कराया। शव को सिविल अस्पताल देहरा भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस अब परिजनों के रोल की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  शिमला: संजौली मस्जिद मामले में हिंदू संघर्ष समिति ने उठाई मांग, अवैध मंजिलें तत्काल गिराने की अपील
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News