शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

कंगना रनौत: मानहानि मामले में एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने तय किए आरोप; जानें कब होगी बहस

Share

Bathinda News: मानहानि केस में भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। बठिंडा की अदालत ने सोमवार को हुई सुनवाई में उनके खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। बुजुर्ग महिला महिंदर कौर के परिवार ने अभिनेत्री को माफी देने से साफ इनकार कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।

माफी देने से परिवार का इनकार

अदालत में महिंदर कौर की ओर से उनके पति लाभ सिंह पेश हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका परिवार कंगना रनौत को माफ करने के मूड में नहीं है। लाभ सिंह ने कहा कि वे किसी किसान संगठन के दबाव में नहीं हैं। उनका परिवार यह केस अपने दम पर लड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने पंजाब की महिलाओं का सम्मान नहीं किया। जिस महिला के नाम के साथ ‘कौर’ लगा होता है, उनके बारे में गलत टिप्पणी की गई।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सुक्खू सरकार ने लेगी 1500 करोड़ रुपये का नया कर्ज, कर्मचारियों के डीए की उम्मीदें हुई खत्म

निजी पेशी से छूट पर फैसला नहीं

महिंदर कौर के वकील रघुबीर सिंह ने बताया कि अभिनेत्री ने निजी पेशी से छूट मांगी है। इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। अदालत ने अभी इस अर्जी पर कोई निर्णय नहीं लिया है। वकील ने दलील दी कि कंगना रनौत को सरकार से सुरक्षा मिली हुई है। ऐसे में पेशी के दौरान खतरे की बात कहना गलत है। परिवार को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

पहले मांग चुकी हैं माफी

अभिनेत्री पिछली 27 अक्टूबर को बठिंडा कोर्ट में पेश हुई थीं। उस दौरान उन्होंने महिंदर कौर से माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद सोमवार को कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अब मामले में बहस होगी। बचाव पक्ष ने निजी उपस्थिति से छूट की अर्जी पर फैसले की उम्मीद की थी, लेकिन कोर्ट ने अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:  किन्नौर हादसा: शोक में डूबे परिवार की कार सतलुज नदी में बह गई, पत्नी और बेटा लापता
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News