शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Kangana Ranaut: “डेटिंग ऐप्स समाज का गटर हैं”, लिव-इन रिलेशनशिप को बताया खतरनाक

Share

Entertainment News: बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने विवादास्पद बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने मॉडर्न डेटिंग कल्चर और लिव-इन रिलेशनशिप पर कड़ी टिप्पणी की है।

“डेटिंग ऐप्स पर सिर्फ लूजर्स मिलते हैं”

कंगना ने डेटिंग ऐप्स को “समाज का गटर” बताते हुए कहा, “मैं कभी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करूंगी। ये प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए हैं जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती है।” उनका कहना था कि सफल और संपन्न लोग ऑफिस, कॉलेज या अरेंज मैरिज के जरिए ही पार्टनर ढूंढते हैं।

यह भी पढ़ें:  Donec pulvinar arcu placerat pretium condimentum

लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर चेतावनी

कंगना ने लिव-इन रिलेशनशिप को महिलाओं के लिए जोखिम भरा बताया। उन्होंने कहा, “शादी एक वादा है जहां पुरुष वफादार रहने का संकल्प लेता है। लिव-इन में अगर महिला गर्भवती हो जाए तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”

उन्होंने यौन संबंधों में लैंगिक अंतर को भी रेखांकित किया: “वैज्ञानिक तौर पर पुरुष और महिला चीजों को अलग नजरिए से देखते हैं।”

इन बयानों ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है, जहां लोग कंगना के विचारों पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें पुराने विचारों वाला बताया, तो कुछ ने उनकी बातों का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें:  नेटफ्लिक्स: दिल्ली क्राइम सीजन 3, जॉली एलएलबी 3 समेत इन नई फिल्मों और वेब सीरीज पर जमकर बरसेगा मनोरंजन

कंगना अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। इससे पहले भी उन्होंने बॉलीवुड और आधुनिक संबंधों पर विवादित टिप्पणियां की हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News