शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

कामचाटका भूकंप: रूस के सुदूर पूर्व में लगे 7.4 तीव्रता के झटके, सुनामी का अलर्ट जारी

Share

Kamchatka News: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचाटका में रविवार को एक घंटे के भीतर पांच भूकंप आए। इनकी तीव्रता 6.6 से 7.4 के बीच रही। सबसे शक्तिशाली 7.4 तीव्रता का भूकंप था, जिसके बाद सुनामी अलर्ट जारी हुआ। सभी झटके पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की के पूर्व में केंद्रित थे। गहराई 10 किलोमीटर होने से झटके तेज़ महसूस हुए। प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है।

सुनामी की चेतावनी

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि 7.4 तीव्रता के भूकंप से समुद्र में खतरनाक लहरें उठ सकती हैं। भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी का खतरा है। हवाई और रूस के तटीय इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया है। USGS की रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति पर निगरानी जारी है।

यह भी पढ़ें:  एआई चश्मे से खतरे में निजता, अजनबी का भी चेहरा पहचानकर बता देते हैं सबकुछ

भूकंपों का समय और तीव्रता

पांचों भूकंप पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की के पूर्व में दर्ज किए गए। पहला झटका 6.6 तीव्रता का था, जो 147 किलोमीटर दूर आया। दूसरा 6.7 तीव्रता का झटका 151 किलोमीटर पूर्व में दर्ज हुआ। तीसरा सबसे बड़ा 7.4 तीव्रता का भूकंप 144 किलोमीटर पूर्व में था। चौथा 6.7 और पांचवां 7.0 तीव्रता का झटका क्रमशः 130 और 142 किलोमीटर पूर्व में आया। सभी की गहराई 10 किलोमीटर थी।

टेक्टॉनिक प्लेटों की हलचल

विशेषज्ञों के अनुसार, कामचाटका भूकंप टेक्टॉनिक प्लेटों की तेज़ हलचल का परिणाम है। क्षेत्र में भूगर्भीय गतिविधियां सक्रिय हैं। अगले कुछ घंटों में आफ्टरशॉक्स की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने किसी नुकसान की खबर नहीं दी, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। अधिक जानकारी के लिए राइट न्यूज़ इंडिया पर नजर रखें। क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों पर निगरानी जारी है।

यह भी पढ़ें:  Bindi Controversy: सॉलिसिटर जनरल मथुरा श्रीधरन की बिंदी पर मचा विवाद, जानें कौन है यह शख्सियत
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News