26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमइंडिया न्यूजलखनऊ में खेलो इंडिया के उद्घाटन में भड़के कैलाश खेर, कहा, तमीज...

लखनऊ में खेलो इंडिया के उद्घाटन में भड़के कैलाश खेर, कहा, तमीज सीखो… एक घंटा करवाया इंतजार; देखें वायरल वीडियो

Click to Open

Published on:

Click to Open

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे सिंगर कैलाश खेर मैनेजमेंट टीम पर भड़क गए। उन्होंने कार्यक्रम में सही प्रबंधन नहीं होने पर अपनी नाराज जाहिर की।

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैलाश कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘तमीज सीखो… एक घंटे तक इंतजार कराया है’। यूपी कांग्रेस ने कैलाश के वीडियो को शेयर किया है।

Click to Open

प्रस्तुति देने पहुंचे थे सिंगर कैलाश खेर

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बीबीडी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन का कार्यक्रम था। इसमें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को भी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था। कैलाश प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे ही थे कि उनका अव्यवस्थाएं देखकर पारा चढ़ गया। उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट टीम की क्लास लगा दी। हाथ में माइल लेकर वे बिफर पड़े।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है। कैलाश खेर गुस्से में बोल रहे हैं कि तमीज सीखो… एक घंटा हमको इंतजार कराया। उसके बाद भी तमीज नाम की कोई चीज नहीं है, क्या है ये खेलो इंडिया….? खेलो इंडिया तब है जब हम खुश होंगे, घर वाले खुश होंगे, बाहर वाले खुश होंगे। तमीज सीखो… होशियारी झाड़ रहे हो..। किसी को कोई काम आता नहीं है..।

इन गानों पर दी प्रस्तुति

हालांकि कुछ देर के गुस्से के बाद कैलाश खेर अपने मूल स्वभाव में आ गए। फिर उन्होंने मंच से एक के बाद एक गानों की झड़ी लगा दी। उन्होंने ‘बबम बम बम’, ‘मंगल मंगल’ और ‘गौरा’ जैसे सुपरहिट गाने गए। इस पर दर्शकों समेत खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी जमकर थिरके।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया समारोह का गुरुवार को उद्घाटन किया गया है। इसका समापन 3 जून को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी में होगा। इसके लिए भी भव्य स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories