Mandi News: हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश के बाद नगर निगम मंडी में भी न्यायाधीशों ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण शुरू कर दिया है। सोमवार को न्यायाधीश आंशु चौधरी ने नगर निगम मंडी के हॉट स्पॉट का दौरा किया और वहां पर सफाई व्यवस्था को जांचा।
उन्होंने इस दौरान स्वच्छ अभियान के तहत भ्यूली स्थित स्वीमिंग पुल के पास बने पार्क का जायजा लिया। उनहोंने स्वच्छता मित्रों और निगम अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। उन्होंने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई देते कहा कि स्वच्छता अभियान में यदि उनकी जरूरत होती है तो वह हमेशा तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर वे स्वयं अभियान में सहयोग करेंगी।
इस मौके पर न्यायाधीश आशु चौधरी ने नगर निगम से कहा कि वह जल्द बाकी सभी हॉट स्पॉट को भी प्रमुखता से साफ करें। वे जल्द उनका भी निरीक्षण करेंगी।
नगर निगम के सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत मंडी शहर में चिह्नित हॉट स्पॉट पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। सोमवार को न्यायाधीश आंशु चौधरी ने स्वयं भ्यूली का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को मंडी शहर के भ्यूली, पुरानी मंडी, समखेतर समेत कई वार्डों में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर निगम कर्मचारी और वार्डों के स्वच्छता मित्रों ने भी सहयोग किया।