26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

एयरफोर्स वन विमान में बीस्ट कार के साथ भारत पहुंचेंगे जो बाइडेन, 50 गाड़ियों के काफिले के साथ करेंगे एंट्री

- विज्ञापन -

Delhi News: दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों का भारत आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कल शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह करेंगे.

बाइडेन एयरफोर्स वन के विमान से दिल्ली पहुंचेंगे. एयरफोर्स वन के साथ एक दूसरा विमान बैकअप प्लेन भी होगा, जिसका इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जा सकेगा.

- विज्ञापन -

हालांकि बाइडेन के बैकअप प्लेन को सीक्रेट रखा गया है. अपने आप में ही खास एयरफोर्स वन को मिनी पेंटागन के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें तमाम सुरक्षा उपकरण लगे होते हैं. एयरफोर्स वन की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि विमानहर तरह के हमलों से बचने में सक्षम होता है.

50 गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली में चलेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन विमान से दिल्ली में लैंड करने के बाद अपनी बीस्ट गाड़ी से सफर करेंगे और करीब 50 गाड़ियों की सुरक्षा घेरा उनके साथ चलेगा. बीस्ट गाड़ी के बारे में ऐसा माना जाता है कि इस के पास परमाणु हमले को भी विफल करने की क्षमता है.

यह कार केमिकल, न्यूक्लियर अटैक भी बेअसर करने में सक्षम है. कार में 8 इंच मोटे दरवाजे, पैनिक बटन, अलग से ऑक्सीजन सप्लाई, कार में राष्ट्रपति का मैचिंग ब्लड और सैटेलाइट फोन रहता है, जो हर वक्त पेंटागन से कनेक्ट रहता है.इसके अलावा बीस्ट के टायरों में स्पेशल स्टील रिम्स होता है. इसके टायर पंचर नहीं होते और फ्यूल टैंक में स्पेशल फोम होता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले में 50 सुरक्षा गाड़ियां होंगी.सुरक्षा में अमेरिका की इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी सर्विस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Federal Bureau of Investigation, FBI) के साथ ही फॉरेन इंटेलिजेंस सर्विस Central Intelligence Agency यानी CIA कमांडो की तैनाती रहेगी.

बाइडेन के साथ एयरफोर्स-वन के 2 प्लेन

बात अब बाइडेन के उस एयरफोर्स-वन की करते हैं जिस पर सवार होकर वह भारत आएंगे. उनके भारत आने से पहले ही अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और व्हाइट हाउस का स्टाफ दिल्ली पहुंच गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान 2 एयरफोर्स-वन चलता है, एक तो जिसमें राष्ट्रपति होते हैं और दूसरा प्लेन जिसे सीक्रेट रखा जाता है. ताकि किसी तरह की समस्या आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.

व्हाइट हाउस की वेबसाइट का कहना है कि एयरफोर्स-वन को खास तौर से तैयार किया जाता है. राष्ट्रपति बाइडेन जिस विमान से सफर करते हैं वह बोइंग 747-200B सीरीज का प्लेन है. इस प्लेन में अस्पताल और ऑफिस के अलावा सुइट, किचन समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होते हैं.

यही नहीं प्लेन में तीन फ्लोर होते हैं, जिनका एरिया करीब 4 हजार वर्गफीट होता है और 100 लोग सफर कर सकते हैं. विमान में एक हिस्सा अस्पताल के रूप में होता है, जिसमें डॉक्टरों की टीम रहती है. प्लेन में राष्ट्रपति का एक ऑफिस होता है. उनके आराम करने के लिए सुइट भी होता है जबकि अन्य लोगों के लिए भी कमरे हैं. इस प्लेन में जमीन पर उतरे बिना ही फ्यूल भर सकते हैं और यह एक बार में ही बिना रूके 12 हजार किमी तक का सफर तय कर सकता है.

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार