गुरूवार, जनवरी 1, 2026
1.3 C
London

Jobs in India: 2026 में आएगी नौकरियों की सुनामी! 1 करोड़ से ज्यादा लोगों की चमकेगी किस्मत, देखें रिपोर्ट

New Delhi News: नए साल में रोजगार ढूंढ रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। साल 2026 में भारतीय बाजार में नौकरी की बंपर बहार आने वाली है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भर्तियों में 20 फीसदी का जबरदस्त उछाल आएगा। कंपनियां करीब 1.2 करोड़ नई नौकरी के अवसर पैदा करेंगी। यह साल करियर बनाने वालों के लिए सुनहरा साबित होगा।

इन सेक्टर्स में होगी बंपर भर्ती

स्टाफिंग फर्म ‘टीमलीज’ की रिपोर्ट ने युवाओं में उम्मीद जगा दी है। भारतीय कंपनियां इस साल 1 करोड़ से 1.2 करोड़ लोगों को काम देंगी। पिछले साल यह आंकड़ा 1 करोड़ तक ही सीमित था। सबसे ज्यादा नौकरी टेलीकॉम, इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में मिलेगी। इन सेक्टर्स में फिलहाल 4.2 करोड़ लोग काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2026 तक यहां 1.2 करोड़ नए पद और जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी: किसानों को 35,440 करोड़ की सौगात, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का किया शुभारंभ

बदल रहा है काम करने का तरीका

अब पुरानी तरह की नौकरी के बजाय नई स्किल की मांग बढ़ रही है। टेलीकॉम और हेल्थकेयर सेक्टर अब ‘इंडस्ट्री 4.0’ की तरफ बढ़ रहे हैं। इसका मतलब है कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस जानने वालों की चांदी होगी। कुल नई भर्तियों में से 17 फीसदी रोल एक्सपर्ट्स के लिए होंगे। अब काम पूरी तरह डिजिटल और टेक-ओरिएंटेड हो रहा है, इसलिए युवाओं को खुद को अपग्रेड करना होगा।

फ्रेशर्स के लिए खुलेंगे दरवाजे

बड़ी कंपनियां इस वित्त वर्ष में 14,000 से 15,000 लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही हैं। इनमें से करीब 2,000 छात्रों को सीधे कॉलेज कैंपस से चुना जाएगा। कंपनियों का फोकस बैटरी टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर जैसे नए क्षेत्रों पर है। इसके अलावा महिलाओं और दिव्यांगों को भी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। गोदरेज जैसी दिग्गज कंपनियां विविधता बढ़ाने पर जोर दे रही हैं और नए विशेषज्ञों को जोड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर: अब महिलाएं खुद ले रही हैं शादी का फैसला, 57% महिलाएं अविवाहित

क्यों बढ़ रहे रोजगार के मौके?

टीमलीज डिजिटल की सीईओ नीति शर्मा ने नौकरी बढ़ने के कई कारण बताए हैं। विदेशी कंपनियां भारत में अपने बड़े ऑफिस (GCC) खोल रही हैं। छोटे शहरों में भी सामान और सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकारी निवेश से भी रोजगार बढ़ा है। हर क्षेत्र में हो रहे डिजिटल बदलाव से नौकरी का बाजार इस साल काफी गरम रहने वाला है।

Hot this week

अब बदलने वाला है व्हाट्सएप स्टेटस, फोटो को पेंटिंग बना देगा ये नया AI फीचर

Tech News: व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने करोड़ों यूजर्स के लिए...

Related News

Popular Categories