गुरूवार, जनवरी 15, 2026
9.3 C
London

J&K Earthquake: शाम को अचानक डोली कश्मीर की धरती, घरों से बाहर भागे लोग, जानिए कितनी थी तीव्रता!

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरुवार शाम अचानक धरती डोल उठी। शाम 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई है। गनीमत रही कि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, झटके महसूस होते ही लोग दहशत में आ गए और सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़े।

श्रीनगर के पास था केंद्र

भूकंप का केंद्र श्रीनगर से करीब 19 किलोमीटर दूर था। इसकी गहराई जमीन से महज 5 किलोमीटर नीचे थी। गहराई कम होने की वजह से लोगों को झटके काफी तेज महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है। इसका अक्षांश 34.13 और देशांतर 74.59 दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने तुरंत स्थिति की समीक्षा की और बताया कि बड़ा खतरा टल गया है।

यह भी पढ़ें:  भारत-चीन उड़ान सेवा: अगले महीने से फिर शुरू हो सकती हैं सीधी फ्लाइट्स, दिनों देशों के तनाव में आएगी कमी

प्रशासन ने जारी की सलाह

झटके लगते ही कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने स्टैंडर्ड सेफ्टी एडवाइज़री जारी की है। प्रशासन ने पुष्टि की है कि भूकंप हल्का था, इसलिए किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। फिलहाल घाटी में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

Hot this week

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पालने का शौक है तो घर ले जाएं!

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने लावारिस कुत्तों के आतंक...

Shimla Drug Bust: 15 दिन में 36 तस्कर गिरफ्तार! ठियोग में पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस...

Related News

Popular Categories