Business News: रिलायंस जियो ने दिवाली 2025 के मौके पर अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए खास फेस्टिव ऑफर लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 5G डेटा और जियोसिनेमा, जियोहॉटस्टार जैसी सर्विसेज शामिल हैं। साथ ही यूजर्स को जियो गोल्ड क्रेडिट का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिल रहा है। ये ऑफर नए और मौजूदा दोनों तरह के प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
जियो ने अपने चुनिंदा लॉन्ग और शॉर्ट वैलिडिटी प्लान्स पर “फेस्टिव ऑफर: गोल्ड + होम ट्रायल” टैग दिखा रहा है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 5G डेटा, बंडल ओटीटी सर्विसेज और जियो के इन-ऐप रिवॉर्ड्स इकोसिस्टम के लिए एक्स्ट्रा जियो गोल्ड बैलेंस मिल रहा है। यह ऑफर यूजर्स को जियोहोम ट्रायल की सुविधा भी दे रहा है।
प्रमुख प्लान और उनके फायदे
349 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा मिल रहा है। इसके साथ जियो गोल्ड बोनस, जियोहोम ट्रायल और ओटीटी बंडल का फायदा भी शामिल है। 3599 रुपये के सालाना प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी और रोज 2.5GB डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को फेस्टिव ऑफर के सभी बेनिफिट्स मिलेंगे।
899 रुपये के प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा और अतिरिक्त 20GB डेटा मिल रहा है। 999 रुपये के प्लान में 98 दिनों की वैलिडिटी और रोज 2GB डेटा की सुविधा है। 100 रुपये के एड-ऑन पैक में 30 दिनों के लिए 5GB नॉन-डेली डेटा मिलेगा। इस एड-ऑन पैक के साथ भी फेस्टिव टैग दिख रहा है।
ये सभी फेस्टिव प्रीपेड प्लान जियो की वेबसाइट और माइजियो ऐप पर यूजर्स के लिए दिखाई दे रहे हैं। देशभर के यूजर्स जियो डॉट कॉम, माइजियो ऐप या ऑथराइज्ड ऑफलाइन पार्टनर्स के जरिए इन प्लान्स में रिचार्ज कर सकते हैं। यह ऑफर अभी केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए लाइव है। जियो ने अभी तक पोस्टपेड यूजर्स के लिए अलग से कोई फेस्टिव कैटलॉग एनाउंस नहीं किया है।
