मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

जेफरी एपस्टीन: 8000 फाइलों ने मचाया हड़कंप! जेल के वीडियो और ऑडियो टेप में छिपे हैं कौन से राज?

Share

US News: अमेरिका में एक बार फिर भूचाल आ गया है। अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े 8,000 नए दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं। इन फाइलों में जेल के भीतर के वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल हैं। यह फुटेज अगस्त 2019 का है, जब जेफरी एपस्टीन की जेल की कोठरी में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। इन दस्तावेजों के सामने आने से कई बड़े नामों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

11 हजार लिंक और खुलने का इंतजार

न्याय विभाग ने अपनी वेबसाइट पर करीब 11,000 लिंक पोस्ट किए हैं। हालांकि, इनमें से कई लिंक काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यूजर्स परेशान हैं। ये दस्तावेज जेफरी एपस्टीन की जांच, उसके नेटवर्क और घटनाओं की पूरी कहानी बताते हैं। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन फाइलों में काफी काट-छांट (Editing) की गई है। डेमोक्रेट्स ने पहले ही आरोप लगाया था कि विभाग जानकारी छिपाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  सिंधु डेल्टा का उजड़ा स्वरूप: पाकिस्तान के 12 लाख लोगों ने किया पलायन, 40 गांव हुए वीरान; जानें कारण

कांग्रेस और सरकार में ठनी

अमेरिकी कांग्रेस ने ‘एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ पास किया था। इसके तहत शुक्रवार तक सारी फाइलें जारी करनी थीं। अब कानून के सह-प्रायोजक रो खन्ना और थॉमस मैसी ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कानून का पालन न करने पर वे अवमानना का आरोप लगाएंगे। सीनेट लीडर चक शूमर ने भी पूरी फाइलें न आने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ितों ने उठाए गंभीर सवाल

जेफरी एपस्टीन के शिकार हुए लोगों ने इस खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि फाइलों का बहुत छोटा हिस्सा जारी हुआ है और उसमें भी जानकारी छिपाई गई है। दूसरी ओर, डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि 1,000 से अधिक पीड़ितों की पहचान सुरक्षित रखने के लिए देरी हुई। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को बचाने के आरोपों को भी गलत बताया। ट्रंप ने दबाव के बाद इन फाइलों को जारी करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे।

यह भी पढ़ें:  नेपाल: 100 नेपालियों की किडनी निकाली, पुलिस किया किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News