Solan News: जिला मुख्यालय की डाइट सोलन में हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशालय की ओर से की जा रही जेबीटी भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारकों को पात्र माने जाने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए।
शनिवार को 21 पदों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से डाइट सोलन में काउंसिलिंग आयोजित की गई। इसमें प्रदेश भर से 764 उम्मीदवारों ने भाग लिया। अब मेरिट के आधार पर 16 जेबीटी, तीन भाषा अध्यापक और दो शास्त्री के पद भरे जाने हैं। सुबह से ही डाइट सोलन परिसर में प्रतिभागियों ने पहुंचना शुरू कर दिया था।
इस बीच जेबीटी और बीएड डिग्रीधारक भी भर्ती के लिए पहुंच गए। जिसमें इस भर्ती का विरोध करते हुए हमीरपुर की माया ने कहा कि वर्तमान में जो जेबीटी की बैच वाइज भर्ती प्रारंभिक उपनिदेशालय की ओर से शुरू हुई है, उन पदों पर केवल जेबीटी उम्मीदवारों का हक था। वहां अब बीएड उम्मीदवारों को भी लगाया जा रहा है। वहीं अनूप पटियाल ने बताया कि इससे पूर्व भी नवंबर माह में जब हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी टेट की अधिसूचना में बीएड उम्मीदवारों को बैठने का मौका दिया था तो उसमें भी हाईकोर्ट द्वारा उस अधिसूचना पर रोक लगा दी गई थी।
जेबीटी बनाम बीएड केस भी सुप्रीम कोर्ट में अंतिम चरण पर उन्होंने कहा कि जेबीटी बनाम बीएड केस भी सुप्रीम कोर्ट में अंतिम चरण पर है तो ऐसे में बीच केस में शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी की बैच वाइज भर्ती में बीएड उम्मीदवारों को इस तरह मौका देना गलत है। उधर, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा पीसी चौहान ने बताया कि कुल 21 पदों के लिए काउंसिलिंग रखी गई थी। इसमें जेबीटी प्रशिक्षु भी पहुंचे थे, लेकिन भर्ती में भाग लेने के लिए टेटे की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। प्रदेश भर से 764 उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया है। अब मेरिट के आधार पर उनका चयन होगा।