14.5 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

मंडी में जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं का धरना तीसरे दिन भी जारी, कहा, जेबीटी भर्ती से बीएड वालों को करो बाहर

JBT Trainees Strike: जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। प्रशिक्षुओं ने मांग को लेकर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रशिक्षु संघ की जिला कमेटी सदस्य स्मृति ने कहा कि खराब मौसम के चलते भी जेबीटी प्रशिक्षुओं का धरना नियमित रूप से चला।

जेबीटी की बैचवाइज भर्ती में बीएड को शामिल करने के विरोध में मंडी जिला के सभी जेबीटी शिक्षण संस्थानों में कक्षाओं का बहिष्कार 9वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम फैसला आने तक शिक्षा विभाग को जेबीटी बैचवाइज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल नहीं किया जाए। जिन जिलों में भर्ती हो चुकी है वहां पर सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक किसी भी बीएड को नियुक्ति न दी जाए। पुराने आरएंडपी रुल्स पर आधारित ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।

प्रदर्शन में जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मंडी, जागृति टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज देवधार मंडी, अभिलाषी ग्रुप ऑफ एजुकेशन नेरचौक, करिश्मा एजुकेशन सेंटर डडोर, विजय मेमोरियल कॉलेज बडसू के करीब 250 प्रशिक्षु शामिल थे।

Latest news
Related news

Your opinion on this news: