शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

जया किशोरी ने खोला शादी का राज: “दहेज तैयार है, बस दूल्हा नहीं मिल रहा!”

Share

ENTERTAINMENT NEWS: मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायिका जया किशोरी (Jaya Kishori) हमेशा अपने प्रेरणादायक विचारों और आध्यात्मिक प्रवचनों के लिए चर्चा में रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसी बातें बताईं, जिसने सभी का ध्यान खींचा।

“शादी का सामान तैयार, पर दूल्हा नहीं!”

एक टॉक शो में जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके फोन में “शादी” नाम का एक अलग फोल्डर है, जिसमें उनके कपड़े, गहने, डेकोरेशन आइडियाज और यहां तक कि दूल्हे के लिए भी सबकुछ प्लान किया हुआ है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मेरे पास दहेज और शादी का सारा सामान तैयार है, बस दूल्हा नहीं मिल रहा!”

कैसा चाहिए लाइफ पार्टनर?

जया किशोरी ने कई बार अपने आदर्श जीवनसाथी के बारे में बात की है। वह चाहती हैं कि उनका पति उनके और उनके माता-पिता का ख्याल रखे। उनके अनुसार, “लड़के में संस्कार होने चाहिए। अगर वह मॉडर्न है, तो उसमें ट्रेडिशनल वैल्यूज भी होनी चाहिए। वह मुझे इज्जत के साथ-साथ पर्सनल स्पेस भी दे।”

जया किशोरी का बैकग्राउंड

जया किशोरी का जन्म 1995 में राजस्थान के सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। छोटी उम्र से ही उन्होंने आध्यात्मिक जीवन अपनाया और भजनों के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाई। अब 30 साल की हो चुकी जया शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं, लेकिन उनके अनुसार, “सही व्यक्ति का इंतजार जरूरी है।”

जया किशोरी की यह बयानबाजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और उनके फैंस उनके लिए सही जीवनसाथी की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  CJI बीआर गवई: जस्टिस सूर्यकांत को बनाया अपना उत्तराधिकारी, जानें कब से संभालेंगे कार्यभार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News