रविवार, दिसम्बर 21, 2025

Javed Akhtar: ‘गाजा में बच्चे मर रहे, कहां है तुम्हारा खुदा?’, जावेद अख्तर के सवाल पर भड़का विवाद

Share

Mumbai News: मशहूर शायर और गीतकार Javed Akhtar एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ईश्वर के अस्तित्व पर एक तीखा सवाल उठाया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूछा कि अगर भगवान सच में सर्वशक्तिमान है, तो वह गाजा में मर रहे बच्चों को क्यों नहीं बचा रहा? Javed Akhtar का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। उनके इस बयान पर अब एक नई बहस छिड़ गई है।

’35 हजार बच्चे मर गए, क्या भगवान को नहीं दिखता?’

Javed Akhtar ने एक डिबेट शो में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अगर ईश्वर हर जगह मौजूद है, तो वह गाजा में क्यों नहीं दिखता? वहां 10 साल से छोटे 35,000 से ज्यादा बच्चे मारे जा चुके हैं। हजारों बच्चे भूख और प्यास से तड़प रहे हैं। 7 अक्टूबर 2023 के बाद से हालात बदतर हो गए हैं। अख्तर ने पूछा कि क्या इन मासूमो की चीखें भगवान तक नहीं पहुंच रही हैं?

यह भी पढ़ें:  ओरैया के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम राकेश कुमार निलंबित, जानें डीएम ने क्यों लिया एक्शन

नास्तिक होने पर दिया बड़ा तर्क

खुद को नास्तिक बताने वाले Javed Akhtar ने साफ शब्दों में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी ईश्वर पर यकीन नहीं कर सकते जो बच्चों की ऐसी हालत देखकर भी चुप रहे। उनके इस तंज ने हॉल में सन्नाटा फैला दिया। हालांकि, उनके इस बयान से मुस्लिम समुदाय के एक हिस्से में नाराजगी भी देखी जा रही है। लोग इसे आस्था पर सीधा हमला बता रहे हैं।

मौलाना से हुई तीखी बहस

यह सवाल Javed Akhtar ने इस्लामिक स्कॉलर मौलाना शमाइल नदवी के सामने उठाया। यह बहस ‘द लल्लनटॉप’ के मंच पर हो रही थी। मौलाना ने कहा कि इंसान को अपनी अज्ञानता स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस चीज का इल्म नहीं है, उस पर दावा नहीं करना चाहिए। इस पर अख्तर ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई भी वैज्ञानिक सब कुछ जानने का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें:  मुंबई स्कूल कांड: टीचर की सजा से 12 साल की बच्ची की मौत, 100 उठक-बैठक ने ली जान; परिजनों ने लगाए यह आरोप
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News