शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Jammu Kashmir: रैटल प्रोजेक्ट बंद करने की चेतावनी, BJP विधायक शगुन परिहार पर लगा गंभीर आरोप

Share

Jammu Kashmir News: जम्मू के किश्तवाड़ से बीजेपी विधायक शगुन परिहार बड़े विवाद में फंस गई हैं। रैटल पनबिजली परियोजना (Ratle Hydel Project) का निर्माण कर रही कंपनी ने उन पर काम में दखल देने का आरोप लगाया है। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के एक शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी दी है कि लगातार रुकावटों के कारण कंपनी प्रोजेक्ट छोड़ सकती है। यह मामला Jammu Kashmir की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कंपनी ने लगाए नौकरी के लिए दबाव के आरोप

MEIL कंपनी किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यह केंद्र और Jammu Kashmir सरकार का एक संयुक्त प्रोजेक्ट है। कंपनी के COO का आरोप है कि शगुन परिहार चुनाव जीतने के बाद से ही अपने लोगों को नौकरी देने का दबाव बना रही हैं। कंपनी ने सितंबर में 200 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसके बाद से विधायक और कंपनी के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें:  भरण-पोषण: दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, दूसरी पत्नी को गुजारा भत्ता देना अनिवार्य, चाहे कानूनी रूप से मान्य न हो

शगुन परिहार ने किया पलटवार

बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने कंपनी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे बेतुका और एक महिला विधायक को बदनाम करने की कोशिश बताया। शगुन ने कंपनी पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कंपनी प्रोजेक्ट के काम के लिए सरेंडर कर चुके आतंकवादियों को भर्ती कर रही है। विधायक के मुताबिक, कंपनी अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन पर झूठे आरोप लगा रही है।

आतंकी हमले में हुई थी पिता की मौत

शगुन परिहार का राजनीति में प्रवेश एक दुखद घटना के बाद हुआ। 1 नवंबर 2018 को Jammu Kashmir पंचायत चुनावों से पहले आतंकियों ने उनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की हत्या कर दी थी। उस समय शगुन पीएचडी कर रही थीं। उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में किश्तवाड़ सीट से जीत हासिल की। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता सज्जाद किचलू को हराया था। वह वर्तमान में 29 साल की सबसे कम उम्र की विधायक हैं।

यह भी पढ़ें:  सोनम वांगचुक: सीबीआई ने विदेशी फंडिंग को लेकर संस्थान के खिलाफ शुरू की जांच

विपक्ष ने केंद्र से मांगी दखल

इस विवाद पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी बीजेपी को घेरा है। पार्टी के नेता रतन लाल गुप्ता ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय बीजेपी नेता Jammu Kashmir में चल रहे प्रोजेक्ट्स में लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि अपने चहेतों को नौकरी दिलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि विकास कार्यों में नेताओं की दखलअंदाजी रोकी जाए।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News