Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज के थुनाग में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद के बजाय सरकार ने 70 लोगों पर एफआईआर दर्ज की। किन्नौर और धर्मशाला से लोग सहायता लेकर पहुंचे, जबकि सरकार ने संवेदनहीनता दिखाई। कार्यक्रम में 20 पंचायतों के 300 प्रभावितों को 50 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की गई।
राहत राशि का वितरण
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने 21 लाख रुपये की सहायता दी। उन्होंने चैलचौक की 11 महीने की नीतिका को एक लाख रुपये का चेक सौंपा और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया। किन्नौर के सूरत नेगी ने 25 लाख रुपये की मदद दी। जयराम ठाकुर ने इसे प्रदेश की एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जनता सरकार की कठोरता को सबक सिखाएगी।
आपदा की पीड़ा
जयराम ठाकुर ने कहा कि 30 जून की रात ने 28 साल की मेहनत को बर्बाद कर दिया। उन्होंने वादा किया कि सराज के लोग फिर मजबूती से खड़े होंगे। समाजसेवी सरबजीत सिंह बाबी और नोफल संस्था की मदद की सराहना की। बाबी ने तबाह हुए घरों और मृतकों के परिवारों को निजी सहायता दी। हिमाचल सरकार की वेबसाइट पर राहत योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है।
किसान निधि की सराहना
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की किसान सम्मान निधि को क्रांतिकारी बताया। उन्होंने कहा कि 3.90 लाख करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए किसानों तक पहुंचे। जयराम ठाकुर ने सराज की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देने का वादा किया। उन्होंने प्रदेशवासियों की एकजुटता की तारीफ की, जो दुख की घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।
