शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Jaipur: एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध पार्सल, नोटों के बंडल में छिपी थी डिवाइस

Share

Jaipur News: हवाई अड्डे के डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर हड़कंप मच गया है। यहां स्कैनिंग के दौरान एक संदिग्ध पार्सल पकड़ा गया। इस पार्सल में 500-500 के नोटों के बीच एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाई गई थी। इसे इंडिगो एयरलाइंस के जरिए Jaipur से हैदराबाद भेजा जा रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया है।

स्कैनिंग में खुला राज

सीआईएसएफ (CISF) की टीम को एक्स-रे स्कैनिंग में यह अजीब वस्तु दिखी। उन्होंने तुरंत पार्सल को जब्त कर लिया। सुरक्षा कारणों से स्कैनिंग क्षेत्र को सील कर दिया गया है। वहां कर्मचारियों की आवाजाही भी रोक दी गई है। यह बैटरीनुमा डिवाइस काफी संदिग्ध लग रही है।

यह भी पढ़ें:  बैंक लोन डिफॉल्ट: बघाट बैंक के 3.49 करोड़ के गारंटर को पुलिस ने दबोचा, जानें क्या है पूरा मामला

एटीएस और पुलिस जुटी जांच में

सूचना मिलते ही पुलिस और एटीएस (ATS) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। हालांकि, शुरुआती जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। फिर भी नोटों के बीच डिवाइस छिपाना शक पैदा करता है। राजस्थान एटीएस अब इस डिवाइस की तकनीकी जांच कर रही है।

भेजने वाले की तलाश तेज

पुलिस पार्सल भेजने वाले की तलाश कर रही है। इसके लिए कार्गो रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एटीएस आईजी विकास कुमार ने घटना की पुष्टि की है। Jaipur पुलिस यह पता लगा रही है कि यह पार्सल किसने बुक कराया था।

यह भी पढ़ें:  सिरमौर: यमुना नदी में तीन युवक डूबे, बचाव अभियान जारी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News