Rajasthan News: जयपुर के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में एक विवाद ने तनावपूर्ण माहौल बना दिया। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक मुस्लिम युवक को ‘वंदे मातरम’ न बोलने पर घेर लिया। यह घटना तब हुई जब देशभर से आए शिक्षकों और स्कूल निदेशकों के समक्ष विधायक देशभक्ति के नारे लगवा रहे थे।
क्या हुआ पूरा विवाद?
समारोह के दौरान विधायक आचार्य ने भीड़ से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगवाए। जब सामने बैठे एक युवक ने इन नारों में शामिल नहीं हुआ, तो विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। आचार्य ने माइक पर कहा, “यह व्यक्ति खुद बता रहा है कि वह देश के नारे नहीं बोलेगा। देश का खाएगा, यहां रहेगा, लेकिन देश के हित में बात नहीं करेगा।”
युवक से सवाल-जवाब का दौर
विधायक ने युवक से पूछा, “भाई साहब, आप कहां से आए हैं? क्या आप दूसरी दुनिया से आए हैं?” युवक ने बताया कि वह महाराष्ट्र से है, लेकिन चुप ही रहा। आचार्य ने फिर से नारा लगवाया, लेकिन युवक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पर विधायक ने कहा, “क्या आपको भारत माता और तिरंगे पर विश्वास नहीं है?”
विधायक का तीखा बयान
गुस्से में विधायक ने कहा, “आज भी देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो यहां रहते हैं, देश का खाते हैं, लेकिन देश के खिलाफ बोलते हैं।” इस दौरान पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा, लेकिन युवक मौन बना रहा।
सम्मान समारोह पर क्या पड़ा असर?
समारोह में देश के टॉप 50 स्कूल निदेशकों और 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। लेकिन पूरा ध्यान विधायक और युवक के बीच हुए इस विवाद पर चला गया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है।
