24.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 3, 2023

Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, अभी तक 8 मरीजों की मौत, कई झुलसे

- विज्ञापन -

जबलपुर। सोमवार को शहर में इस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब न्‍यू लाइफ मल्‍टी स्‍पेशिलि‍टी अस्‍पताल में आग लग गई. इस भीषण आग में फिलहाल 8 लोगों की मौत की खबर है, हालांकि अभी मृतकों की पुष्टि नहीं हो सकी है. इसी के हादसे में कई लोगों के झुलसने की भी खबर है.

मौके पर पहुंची फायर ब्रि‍गेड: न्‍यू लाइफ मल्‍टी स्‍पेशिलि‍टी अस्‍पताल जबलपुर में आग लगने के बाद मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई, बाद में फायर ब्रि‍गेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि लोगों को भागने का मौका नहीं मिला जिस कारण 8 लोग जिंदा जल गए. अस्‍पताल में कितने मरीज भर्ती थे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, इसके साथ ही घटना के समय अस्‍पताल में करीब 52 लोगों का स्‍टाफ मौजूद था.

बेहद दर्दनाक घटना: फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीयों का कहना है कि लोगों का कहना है कि, “अस्‍पताल के एक कोने से शुरू हुई आग धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई.” हादसे के बाद अभी अस्‍पताल का नजारा बेहद दर्दनाक है, हर तरफ मरीजों के परिजन रोते बिलखते दिखाई दे रहे हैं.

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

समाचार पर अपनी राय दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें