सोमवार, जनवरी 19, 2026
10.2 C
London

Jabalpur Accident: सड़क किनारे खाना खा रहे थे मजदूर, काल बनकर आई कार; 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 11 घायल

Madhya Pradesh News: जबलपुर में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहाँ एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में 7 की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

भोजन कर रहे मजदूरों पर चढ़ी कार

यह भीषण हादसा बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक पर हुआ। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मजदूर डिवाइडर की जालियों की सफाई करके वहीं खाना खा रहे थे। तभी बरेला से जबलपुर की तरफ आ रही एक सफेद कार बेकाबू हो गई। कार ने भोजन कर रहे मजदूरों को बुरी तरह रौंद दिया। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:  गुरुग्राम कांड: पत्नी के ऑनलाइन ऑर्डर ने पति को किया अलर्ट, जासूसी में हुआ बड़ा खुलासा

मंडला के रहने वाले थे सभी पीड़ित

हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान चैनवती बाई (40) और लच्छो बाई (40) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक और सभी घायल मजदूर मंडला जिले के रहने वाले थे। ये सभी बीजाडांडी थाना क्षेत्र के बिहारिया गांव के निवासी थे। रोजगार की तलाश में ये लोग डेढ़ महीने से जबलपुर में मजदूरी कर रहे थे।

कलेक्टर-एसपी ने जाना हाल, तलाश जारी

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी संपत उपाध्याय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फरार कार चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में नया मोड़, पिता की याचिका हुई मंजूर

Hot this week

हरियाणा अपराध: रेलवे लाइन के पास मिला युवक का अर्धनग्न व जख्मी शव, दहशत में इलाका

Haryana News: शाहाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के समीप...

Related News

Popular Categories