26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

मंडी से चंडीगढ़ के सफर को लगेंगे महज 3 घंटे, जयराम ठाकुर बोले, कीरतपुर मनाली फोरलेन पीएम मोदी का बड़ा तोहफा

Click to Open

Published on:

Himachal Pradesh News: कीरतपुर-मनाली फोर लेन परियोजना के लोकार्पण के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बुधवार को इसके निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस फोर लेन के बनने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।

Click to Open

मंडी से चंडीगढ़ का 5 घंटे का सफर अब करीब 3 घंटे में पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे।

कीरतपुर-मनाली फोरलेन के निरीक्षण के लिए पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
गौरतलब है कि कीरतपुर-मनाली फोर लेन हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है. इस प्रोजेक्ट पर बन रही 5 टनल का काम पूरा हो चुका है। चंडीगढ़ से मनाली की दूरी 237 किमी थी, जो पांच सुरंगों के शुरू होने के बाद घटकर 190 किमी रह गई है। इससे दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा से मनाली, लाहौल-स्पीति और लेह-लद्दाख आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा होगा।

पूरे राजमार्ग पर 14 सुरंगें

किरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद चंडीगढ़ से मनाली की सड़क रोमांच से भरी होगी। हिमाचल की खूबसूरत वादियों से होकर गुजरती हुई 14 सुरंगें मिल जाएंगी। झीलों और नदियों पर बने खूबसूरत पुल यात्रा को शानदार बना देंगे। इस हाईवे पर बन रही 14 सुरंगों में से सबसे लंबी सुरंग मंडी शहर से आगे पंडोह और तकोली के बीच बन रही है. यह सुरंग 2.8 किमी लंबी है। सबसे छोटी सुरंग बिलासपुर के पास है, जो 465 मीटर लंबी है।

इन पांचों टनल के शुरू होने से शिमला व सोलन से मनाली जाने वाले लोगों को बिलासपुर शहर के जाम से भी निजात मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5 सुरंगों के परीक्षण के संबंध में अपने फेसबुक पेज पर जानकारी साझा की. इसके बाद एनएचएआई और जिला प्रशासन ने शनिवार को इसका सफल परीक्षण किया।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open