शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

इजरायल-हमास युद्ध: तबाही के बीच गूंजी शहनाई, मलबे के ढेर पर 54 जोड़ों ने किया सामूहिक विवाह

Share

Gaza News: इजरायल-हमास युद्ध के बीच एक दिल को सुकून देने वाली खबर सामने आई है। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मंगलवार को 54 जोड़ों ने एक साथ शादी रचाई। यह सामूहिक विवाह समारोह किसी आलीशान होटल में नहीं, बल्कि टूटी इमारतों और मलबे के ढेर के बीच हुआ। वर्षों से जारी संघर्ष और विनाश के बीच इन जोड़ों ने नई जिंदगी की शुरुआत की।

मलबे के बीच सजा लाल कालीन

विवाह समारोह में दूल्हे काले सूट और टाई में नजर आए। वहीं, दुल्हनें पारंपरिक फलस्तीनी कढ़ाई वाली पोशाक और लाल रिबन में सजी थीं। आयोजकों ने मलबे से भरे मैदान पर लाल कालीन बिछाया था। जोड़े ढोल-नगाड़ों की थाप पर परेड करते हुए मंच तक पहुंचे। दुल्हनों के हाथों में फलस्तीनी झंडे के रंगों वाले गुलदस्ते थे। दूल्हे भी छोटे झंडे लहरा रहे थे। पृष्ठभूमि में ध्वस्त इमारतें गाजा में पिछले दो वर्षों के संघर्ष की कहानी बयां कर रही थीं।

यह भी पढ़ें:  नसीम शाह: पाकिस्तानी गेंदबाज के घर पर की अंधाधुंध फायरिंग, पांच आरोपी गिरफ्तार

दर्द भुलाकर खुशियां मनाने का पल

समारोह को देखने के लिए शहर के चौराहे पर सैकड़ों लोग जमा हुए। कई लोग आसपास की खंडहर इमारतों पर बैठकर इस अनोखे विवाह के गवाह बने। दूल्हे करम मुसाएद ने कहा कि हमें ऐसे खुशी के पल की सख्त जरूरत थी। भूखमरी और अपनों को खोने के बाद यह आयोजन दिलों को सुकून देने वाला है। एक अन्य दूल्हे हिकमत उसामा ने कहा कि इतना सब कुछ झेलने के बाद खुशियों की ओर लौटना एक अच्छा अहसास है।

यह भी पढ़ें:  पीओके: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़का जनाक्रोश, कई इलाकों में हो रहा जबरदस्त प्रदर्शन

अमीराती संगठन ने किया आयोजन

इस भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन ‘अल-फारिस अल-शाहिम फाउंडेशन’ द्वारा किया गया। यह एक अमीराती मानवीय संगठन है जो गाजा में मदद पहुंचा रहा है। संगठन के मीडिया अधिकारी शरीफ अल-नेयराब ने कहा कि गाजा के लोग मलबे से बाहर निकलकर अपनी खुशियां तलाश रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि गाजा का भविष्य जल्द ही सुधरेगा और पुनर्निर्माण संभव होगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News