9.9 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

क्या पॉल्यूशन की वजह से फैल रहा H3N2 Virus?, आइए जानें

H3N2 Influenza: इन्फ्लूएंजा के H3N2 वायरस के केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर से लेकर महाराष्ट्र और दक्षिण भारत तक इस वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वायरस से अबतक पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौसम में बदलाव और प्रदूषण की वजह से एच-3एन2 वायरस पांव पसार रहा है.

मौसम में हो रही नमी की वजह से वायरस तेजी से फैल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जब मौसम में नमी होती है तो किसी भी प्रकार के वायरस को पनपने का मौका मिलता है. इसके साथ ही बढ़ा हुआ प्रदूषण लोगों में सांस की परेशानी करता है. इससे लंग्स भी कमजोर होते हैं. चूंकि एच-3एन2 एक रेस्पिरेटरी इंफेक्शन है तो ये कमजोर लंग्स पर आसानी से हमला कर देता है.

प्रदूषण और वायरस के बीच है संबंध

सफदरजंग हॉस्पिटल में मेडिसिन के डॉ. रजत कुमार बताते हैं कि प्रदूषण बढ़ने की वजह से हवा में पीएम ( पार्टिकुलेट मैटर) की मात्रा बढ़ जाती है. इससे छोटे-छोटे प्रदूषित कणों की संख्या बढ़ जाती है. ये कण सांस के जरिए लंग्स में जाते हैं और लंग्स को कमजोर कर देते हैं. कमजोर लंग्स पर इन्फ्लूएंजा का वायरस अटैक करता है. ऐसे में जिन लोगों को पहले से ही गंभीर बीमारी है या फिर लंग्स कमजोर है तो उन्हें निमोनिया होने का खतरा रहता है. निमोनिया होने पर मरीज की हालत बिगड़ जाती है.

मास्क लगाना बहुत जरूरी

सफदजंग हॉस्पिटल में सिनियर रेजिडेंट डॉ. दीपक सुमन बताते हैं कि इस समय लोगों को सलाह है कि वे मास्क लगाकर घर से निकलें. मास्क प्रदूषण और इन्फ्लूएंजा दोनों से ही बचाव करेगा. अभी कुछ सप्ताह तक इन्फ्लूएंजा के मामले कम होने की संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को अपना बचाव करना चाहिए. खासतौर पर जिन लोगों को पहले से हार्च, किडनी या फिर अन्य कोई गंभीर बीमारी है उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे लोगों में इन्फ्लूएंजा का संक्रमण गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है. इसके अलावा पांच साल से छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को भी अपना ध्यान रखना होगा.

फ्लू वैक्सीन से कराएं टीकाकरण

डॉ दीपक का कहना है कि इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए फ्लू की वैक्सीन काफी कारगर है. इससे वायरस के लक्षण गंभीर नहीं होते हैं. लोगों को सलाह है कि फ्लू का टीका जरूर लगवा लें।

Latest news
Related news

Your opinion on this news: