बुधवार, दिसम्बर 31, 2025

हिमाचल में 5000 करोड़ के लैंड स्कैम की तैयारी? जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के ‘गुप्त प्लान’ का किया पर्दाफाश

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य की सुक्खू सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ‘हिमाचल ऑन सेल’ की नीति पर काम कर रही है। विपक्ष का दावा है कि सरकार अब टाउनशिप बनाने के नाम पर करोड़ों की बेशकीमती जमीन अपने चहेते कारोबारियों को सौंपने की तैयारी कर चुकी है। इस योजना को लेकर बड़े भ्रष्टाचार की आशंका जताई गई है।

शीतलपुर में 3485 बीघा जमीन का ‘खेल’

जयराम ठाकुर ने सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार शीतलपुर में 3485 बीघा जमीन पर टाउनशिप योजना ला रही है। इसे हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी भी दे दी गई है। सरकारी आंकड़ों में इस जमीन की कीमत सर्कल रेट के हिसाब से 754 करोड़ रुपये बताई गई है।

हैरानी की बात यह है कि यह जमीन चंडीगढ़ के बेहद करीब है। इस कारण इसका वास्तविक बाजार मूल्य 5000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस जमीन को अपने मित्रों और करीबियों को देने के लिए बड़े खेल की तैयारी कर रही है। यह बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) का प्रमुख क्षेत्र है। यहाँ जंगल और जमीन के साथ छेड़छाड़ करने से पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: कुल्लू में युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी की स्कूटी समेत नदी में गिरने से मौत

पंचायतों को डराकर मांगी जा रही NOC

नेता प्रतिपक्ष ने सिर्फ शीतलपुर ही नहीं, बल्कि सिरमौर जिले का भी जिक्र किया। पच्छाद विधानसभा के मोरनी हिल्स क्षेत्र (माहोल जनोट पंचायत) में भी 134 बीघा जमीन पर टाउनशिप का प्लान है। पहले यह जमीन हिमुडा को और बाद में बड़े बिल्डर्स को देने की साजिश रची जा रही है।

जयराम ठाकुर ने खुलासा किया कि प्रशासन पर भारी दबाव है। अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों को डरा-धमका रहे हैं। उनसे जबरन एनओसी (NOC) लेने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के रास्ते बनाए जा रहे हैं। इसमें ऊपर से लेकर नीचे तक कई लोग शामिल हैं।

धारा 118 में चोर दरवाजे खोलने का आरोप

पूर्व सीएम ने कहा कि सुक्खू सरकार पहले दिन से ही राज्य के संसाधन बेचने में जुटी है। कभी टूरिज्म के होटलों को निजी हाथों में देने की बात होती है, तो कभी मेडिकल डिवाइसेज पार्क की जमीन बेचने की। पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की 112 हेक्टेयर जमीन का सौदा भी माननीय न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद रुका।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के चलते चार जिलों में स्कूल बंद, प्रशासन ने दी सतर्क रहने की सलाह

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की रक्षा करने वाली धारा 118 में भी संशोधन किए गए हैं। इसके जरिए चोर दरवाजे खोले जा रहे हैं। पावर प्रोजेक्ट्स और उद्योगों के नाम पर जमीन की बंदरबांट हो रही है। लोग धारा 118 में छूट दिलाने की ठेकेदारी कर रहे हैं। भाजपा विकास की विरोधी नहीं है, लेकिन लूट की छूट नहीं दी जा सकती।

अंत में, जयराम ठाकुर ने नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीता साल आपदा और चुनौतियों भरा रहा। जनता ने एकजुटता से इसका सामना किया। उन्होंने ईश्वर से नए साल में हिमाचल प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News