International News: ईरान में जारी खूनी संघर्ष के बीच एक बेहद डराने वाली खबर सामने आई है। अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि अमेरिका अगले 24 घंटों के भीतर ईरान पर बड़ा सैन्य हमला कर सकता है। नेक्सटा टीवी ने यूरोपीय अधिकारियों के हवाले से यह सनसनीखेज रिपोर्ट दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के हालातों पर सख्त रुख अपनाया है। वहां अब तक 2,600 से ज्यादा प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं।
ट्रंप की चेतावनी- मदद रास्ते में है
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो चुके हैं। ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘मदद रास्ते में है’। उन्होंने सोशल मीडिया पर साफ लिखा कि अगर ईरान ने किसी प्रदर्शनकारी को फांसी दी, तो बहुत कड़ी कार्रवाई होगी। अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी है। साथ ही, ट्रंप ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है।
परमाणु ठिकाने बन सकते हैं निशाना
पेंटागन ने ट्रंप को हमले के कई विकल्प दिए हैं। अमेरिकी सेना ईरान के परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल साइटों को निशाना बना सकती है। हमले की आहट मिलते ही अमेरिका ने कतर के ‘अल उदेद’ एयर बेस से अपने कर्मियों को हटाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन भी अपने सैनिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहा है। यह हलचल बताती है कि मामला बेहद गंभीर हो चुका है।
ईरान ने पड़ोसियों को दी धमकी
ईरान ने भी अमेरिका को जवाब देने की तैयारी कर ली है। उसने सऊदी अरब, यूएई और तुर्की जैसे पड़ोसी देशों को चेतावनी भेजी है। ईरान ने कहा है कि अगर उनकी जमीन का इस्तेमाल हमले के लिए हुआ, तो वह अमेरिकी ठिकानों को उड़ा देगा। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अगर युद्ध हुआ तो होर्मुज जलडमरूमध्य बंद हो सकता है। इससे दुनिया की 20 फीसदी तेल सप्लाई रुक जाएगी और वैश्विक महंगाई बेकाबू हो जाएगी।
