मंगलवार, जनवरी 20, 2026
10.1 C
London

IPO Listing: 131 गुना सब्सक्राइब हुआ यह शेयर आज होगा लिस्ट, पहले दिन ही मोटी कमाई का मौका!

New Delhi: शेयर बाजार में आज एक और नई कंपनी की एंट्री होने जा रही है। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स (Avana Electrosystems) के शेयर आज यानी मंगलवार को लिस्ट होंगे। निवेशकों ने इस आईपीओ पर जमकर प्यार लुटाया है। कंपनी के आईपीओ पर 131 गुना से भी ज्यादा बोलियां लगी थीं। आज निवेशकों की नजरें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं।

ग्रे मार्केट में दमदार प्रदर्शन

लिस्टिंग से ठीक पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 17 फीसदी ऊपर चल रहा है। कंपनी ने अपने शेयर का दाम 59 रुपये तय किया था। फिलहाल यह शेयर 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  Share Market Update: 31 दिसंबर से बदल जाएंगे ट्रेडिंग के नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर!

कितने पर होगी लिस्टिंग?

ग्रे मार्केट के रुझानों को देखें तो शेयर की लिस्टिंग 69 रुपये के आसपास हो सकती है। इसका मतलब है कि निवेशकों को पहले ही दिन प्रति शेयर 17 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। यह आईपीओ 12 जनवरी को खुला था और 14 जनवरी को बंद हुआ था। कंपनी का यह इश्यू एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

निवेशकों ने लगाई 131 गुना बोली

अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के 35 करोड़ रुपये के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह इश्यू कुल 131.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आम निवेशकों (Retail Investors) ने अपने कोटे में 137.52 गुना दांव लगाया। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में 219.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने भी इसमें 54.97 गुना दिलचस्पी दिखाई।

यह भी पढ़ें:  RBI: बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, आज से एफडी और सेविंग खाते के नियम बदले; यहां पढ़ें डिटेल

क्या करती है कंपनी?

अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से कस्टमाइज्ड कंट्रोल और रिले पैनल्स बनाती है। कंपनी पावर सिस्टम मॉनिटरिंग और कंट्रोल के लिए उपकरण तैयार करती है। इनके उत्पादों का इस्तेमाल ट्रांसमिशन लाइनों और ट्रांसफॉर्मर्स में होता है। कंपनी 11kv से लेकर 220kv रेंज के पैनल्स ऑफर करती है।

Hot this week

Related News

Popular Categories