Sports News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। IPL 2026 के आगाज की तारीखें अब लगभग तय हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन 26 मार्च 2026 से शुरू होने जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 31 मई 2026 को खेला जाएगा। इसके अलावा, आगामी सीजन के लिए 16 दिसंबर को यूएई में मिनी ऑक्शन का मंच सजेगा। इसमें 10 टीमें खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात करती नजर आएंगी।
बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को दिया अपडेट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2026 का रोमांच 26 मार्च से 31 मई तक चलेगा। यह अहम फैसला अबू धाबी में हुई आईपीएल फ्रेंचाइजी की बैठक में लिया गया। लीग के सीईओ हेमांग अमीन ने मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों को इसकी जानकारी दे दी है। नियम के मुताबिक, पहला मैच मौजूदा चैंपियन के घरेलू मैदान पर होता है। हालांकि, अगले सीजन का पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।
ऑक्शन लिस्ट में जुड़े 19 नए नाम
मिनी ऑक्शन से ठीक पहले खिलाड़ियों की लिस्ट में बदलाव हुआ है। अब रजिस्टर में खिलाड़ियों की कुल संख्या 369 हो गई है। ऑक्शन पूल में 19 नए चेहरों को जगह मिली है। IPL 2026 के इस पूल में अभिमन्यु ईश्वरन, विराट सिंह, और तन्मय अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में काइल वेरेन, क्रिस ग्रीन और बेन सियर्स भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। टीमें इन नए विकल्पों पर भी विचार कर रही हैं।
इतिहास में पहली बार टकराएंगे IPL और PSL
इस बार IPL 2026 के साथ एक दिलचस्प संयोग बन रहा है। दुनिया की दो बड़ी लीग, आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) एक ही दिन शुरू हो सकती हैं। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले ही पीएसएल के लिए 26 मार्च की तारीख बताई थी। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दोनों टूर्नामेंट एक ही तारीख से शुरू होंगे। इससे क्रिकेट जगत में रोमांच और प्रतिस्पर्धा का स्तर और बढ़ जाएगा।
