29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

IPL 2023: शुभमन गिल ने आईपीएल में खेली बेस्ट 129 रनों की पारी, सहवाग और पंत ने भी तोड़े कई रिकॉर्ड

Click to Open

Published on:

IPL Records: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 10 छक्के और 7 चौकों की मदद से 129 रन की पारी खेली जो उनके आईपीएल करियर की बेस्ट व्यक्तिगत पारी रही। इसके अलावा आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले वो सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में 23 साल 260 दिन की उम्र में शतक लगाया। यही नहीं आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ मुकाबले में ये किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी रहा। उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने आईपीएल में प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में गुजरात ने 20 ओवर 3 विकेट पर 233 रन बनाए।

Click to Open

शुभमन गिल ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने 129 रन की पारी खेलकर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ डाला और वो आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत नाबाद 128 रन के साथ मौजूद थे जो अब तीसरे नंबर पर चले गए।

आईपीएल में भारतीय बल्लेबाज द्वारा उच्चतम स्कोर

  • 132* रन – केएल राहुल
  • 129 रन – शुभमन गिल
  • 128* रन – ऋषभ पंत
  • 127 रन – मुरली विजय

वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड टूटा

आईपीएल प्लेऑफ में अब सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम पर दर्ज हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी। अब गिल ने सहवाग को दूसरे नंबर पर धकेल दिया।

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर

  • 129 रन – गिल बनाम एमआई
  • 122 रन – सहवाग बनाम सीएसके
  • 117 * रन – वाटसन बनाम एसआरएच
  • 115* रन – साहा बनाम केकेआर

आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बने गिल

शुभमन गिल आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बने जबकि गुजरात की तरफ से ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • मुरली विजय बनाम डीडी (2012)
  • वीरेंद्र सहवाग बनाम सीएसके (2014)
  • रिद्धीमान साहा बनाम केकेआर (2014)
  • शेन वॉटसन बनाम एसआरएच (2018)
  • रजत पाटीदार बनाम एलएसजी (2022)
  • जोस बटलर बनाम आरसीबी (2022)
  • शुभमन गिल बनाम एमआई (2023)

आईपीएल के एक सीजन में 800 प्लस स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने गिल

आईपीएल की एक पारी में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले गिल चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले ये कमाल विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और जोस बटलर कर चुके हैं। गिल अब इन दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गए।

आईपीएल के एक सीजन में 800 प्लस रन

  • विराट कोहली (2016)
  • डेविड वार्नर (2016)
  • जोस बटलर (2022)
  • शुभमन गिल (2023)

शुभमन गिल ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड

आईपीएल के एक सीजन में अब सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल तीसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

  • 973 रन – विराट कोहली (आरसीबी, 2016)
  • 863 रन – जोस बटलर (आरआर, 2022)
  • 851 रन – शुभमन गिल (जीटी, 2023)
  • 848 रन – डेविड वार्नर (SRH, 2016)
  • 735 रन – केन विलियमसन (SRH, 2018)

गिल ने तोड़ा गेल, सहवाग व वॉटसन का रिकॉर्ड

गिल आईपीएल प्लेऑफ की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने और उन्होंने क्रिस गेल, सहवाग व शेन वॉटसन जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

आईपीएल प्लेऑफ की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

  • 10 – शुभमन गिल (जीटी) बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 Q2
  • 8 – रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
  • 8 – क्रिस गेल (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2016 फाइनल
  • 8 – वीरेंद्र सहवाग (PBKS) बनाम CSK, मुंबई WS, 2014 Q2
  • 8 – शेन वॉटसन (CSK) बनाम SRH, मुंबई WS, 2018 फाइनल
Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open