शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

आईफोन 17: भारत में ऐप्पल स्टोर्स पर पहुंचे मेड इन इंडिया मॉडल, दिवाली से पहले बढ़ी सप्लाई

Share

Business News: ऐप्पल ने पिछले महीने आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की थी जिसकी जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। दिवाली के मौके पर बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए अब भारत में ऐप्पल के ऑफलाइन स्टोर्स पर मेड इन इंडिया आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल पहुंचने लगे हैं। इस बार डिमांड ज्यादा होने के बावजूद रिटेलर्स के पास कम यूनिट्स पहुंच रही हैं।

रिटेलर्स का कहना है कि आईफोन 16 सीरीज की तुलना में इस बार उनके पास केवल साठ प्रतिशत यूनिट्स ही आ रही हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार मेड इन इंडिया मॉडल जल्दी उपलब्ध हो रहे हैं। आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग के आठ हफ्तों बाद प्रो मॉडल्स स्टोर्स पर आए थे।

यह भी पढ़ें:  OnePlus Nord CE5 5G: भारत में लॉन्च, Jio Postpaid पर मिलेगी 2250 रुपये की छूट

पिछले साल की तुलना में बेहतर सप्लाई

इस साल बिक्री शुरू होने के करीब चार हफ्तों बाद ही भारत में बने प्रो मॉडल्स कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स पर पहुंच चुके हैं। भारत में फॉक्सकॉन और टाटा के पेगाट्रॉन प्लांट में आईफोन 17 प्रो मॉडल्स की असेंबली होती है। विस्ट्रॉन के प्लांट में आईफोन 17 मॉडल का प्रोडक्शन होता है। इससे भारतीय बाजार को तेजी से सप्लाई मिल पा रही है।

आमतौर पर बिक्री शुरू होने के समय ऐप्पल दूसरे देशों से आईफोन मंगवाकर भारत में बेचती है। इससे डिमांड और सप्लाई का सही संतुलन नहीं बन पाता। हालांकि इस बार मांग में बढ़ोतरी के अनुमान को देखते हुए ऐप्पल ने ज्यादा यूनिट्स इंपोर्ट किए थे।

प्रो मॉडल्स की बढ़ती मांग

उन्नीस सितंबर को बिक्री शुरू होने के बाद से ही प्रो मॉडल्स की भारी डिमांड है। लेकिन मांग के हिसाब से इनकी सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऑफलाइन रिटेलर्स का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस साल सप्लाई कम है। उन्होंने बार-बार ऐप्पल से प्रो मॉडल्स के विभिन्न वेरिएंट्स की सप्लाई बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  Flipkart Black Friday Sale: 15,000 रुपये से कम में मिल रहे हैं बेहतरीन 5G स्मार्टफोन; यहां पढ़ें डिटेल

रिटेलर्स ने पांच सौ बारह जीबी, एक टीबी और दो टीबी वेरिएंट्स की सप्लाई बढ़ाने का अनुरोध किया है। दिवाली के मौके पर गिफ्टिंग सीजन में आईफोन की मांग और बढ़ जाती है। ऐप्पल इस मांग को पूरा करने के लिए भारतीय कारखानों से तेजी से सप्लाई सुनिश्चित कर रहा है। इससे ग्राहकों को जल्दी उत्पाद मिल पा रहे हैं।

Read more

Related News