शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

International Literacy Day 2025: डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देने पर जोर, जानें क्या है इस बार का विषय

Share

World News: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 का विषय “डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा” रखा गया है। यूनेस्को तेजी से बदल रहे तकनीकी परिवेश में साक्षरता के अंतर को पाटने के लिए वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। इसकी अगुवाई यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले कर रही हैं।

तेजी से डिजिटल होती दुनिया में 73 करोड़ 90 लाख वयस्क अभी भी बुनियादी साक्षरता कौशल से वंचित हैं। इनमें से दो-तिहाई संख्या महिलाओं की है। यह आंकड़ा डिजिटल शिक्षा की सुलभता और जरूरत को रेखांकित करता है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: AI और डाटा साइंस में नए कोर्स, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

भारत और पाकिस्तान में डिजिटल साक्षरता पहल

भारत में यूएलएलएएस (ULLAS) कार्यक्रम डिजिटल साक्षरता बढ़ाने पर केंद्रित है। इसी तरह पाकिस्तान में शिक्षा सुधारों के तहत डिजिटल शिक्षण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इन पहलों का उद्देश्य लोगों को सशक्त बनाना और समानता लाना है।

पेरिस में आयोजन और वैश्विक लक्ष्य

यूनेस्को की मुख्य घटना पेरिस में आयोजित की जा रही है। इसका फोकस डिजिटल शिक्षा के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है। वैश्विक नेता इस अवसर पर डिजिटल साक्षरता की आवश्यकता पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें:  भारत पर टैरिफ: रूसी तेल खरीद को लेकर बढ़ा तनाव, डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में किया स्वीकार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News