Shimla News: प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने सैलानियों को आकर्षित करने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में शिमला में पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल करवाया जा रहा है।
पर्यटन विभाग के माध्यम से जुन्गा में 12 से 15 अक्तूबर तक होने वाले इस कार्यक्रम में देश के अलावा स्विटजरलैंड, फ्रांस, जर्मनी सहित अन्य यूरोपियन देशों के पैराग्लाइडर पायलट भाग लेंगे। आयोजन में विभिन्न स्पर्धाएं होंगी और विजेता सम्मानित किए जाएंगे।
पर्यटकों को आमंत्रित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। हिमाचल पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली कहते हैं कि पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट सके, इसके लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। शिमला के जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल के अलावा हमीरपुर के नादौन और कुल्लू-मनाली में भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए आयोजन होंगे।
नवंबर में नादौन में होगी राफ्टिंग मैराथन नवंबर में पर्यटन विभाग हमीरपुर जिले के नादौन में राफ्टिंग मैराथन आयोजित करेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में विदेशी टीमें भी भाग लेंगी। ब्यास नदी में नादौन से चंबा पत्तन (देहरा) तक करीब 8 किलोमीटर यह स्पर्धा होगी। पहले यह आयोजन सितंबर में प्रस्तावित था, लेकिन बरसात से हुए भारी नुकसान के बाद अब इसे नवंबर में करवाया जाएगा।
पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके कुल्लू मनाली में मार्च 2024 तक हर महीने पर्यटन गतिविधियां आयोजित करने की योजना है। 27 सितंबर-पर्यटन कारोबारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन होगा।
अक्तूबर – कुल्लू दशहरा, कसोल कार्निवाल
नवंबर – पर्यटन कारोबारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन
दिसंबर – सांस्कृतिक/विरासत प्रदर्शन और पाक कला प्रतियोगिता
जनवरी – मनाली विंटर कार्निवाल
फरवरी – साहसिक पर्यटन पर सम्मेलन/कार्यशाला
मार्च – राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा