Sports News: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने करियर का 40वां टेस्ट शतक जड़ा. यह उनका कुल 59वां इंटरनेशनल क्रिकेट शतक रहा. इस सेंचुरी के साथ वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुँच गए हैं. रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (Top 10)
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. वह 100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. टॉप-10 सूची में भारत के तीन दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं:
- 100 शतक – सचिन तेंदुलकर
- 84 शतक – विराट कोहली
- 71 शतक – रिकी पोंटिंग
- 63 शतक – कुमार संगाकारा
- 62 शतक – जैक्स कैलिस
- 59 शतक – जो रूट
- 55 शतक – हाशिम आमला
- 54 शतक – महेला जयवर्धने
- 53 शतक – ब्रायन लारा
- 50 शतक – रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग
विराट कोहली 84 शतकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कायम हैं. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट 59 शतकों के साथ छठे स्थान पर हैं. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 50 शतकों के साथ इस सूची में 10वें पायदान पर हैं.
वनडे और टेस्ट में सबसे आगे कौन?
फॉर्मेट के अनुसार सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड अलग-अलग हैं.
- वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 53 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 सेंचुरी सचिन तेंदुलकर ने बनाई हैं. इस फॉर्मेट में जैक्स कैलिस 45 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
