9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

महिला पुलिस के घर पर इंटर की छात्रा से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया

Madhya Pradesh News: निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर क्षेत्र की रहने वाली इण्टर की एक छात्रा के साथ कुछ लोगों ने झाँसी में एक महिला पुलिसकर्मी के कमरे पर गैंगरेप किया। इस वारदात को दो बार अंजाम दिया गया। इस दौरान उसके अश्लील वीडियो बनाए और शिकायत करने पर उसके परिवार को मारने की धमकी दी गई।

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर आरोपी लाए थे पृथ्वीपुर से झाँसी

जानकारी के मुताबिक पृथ्वीपुर में इण्टर की छात्रा ने झाँसी एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 22 दिसम्बर 2022 में उसे अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना था। उसने पृथ्वीपुर में रहने वाले एक युवक से इसके लिए मदद माँगी तो उस युवक ने झाँसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले दोस्त का नम्बर दिया। उसने झाँसी के युवक से सम्पर्क किया तो उसने 25 दिसम्बर 2022 को छात्रा को पृथ्वीपुर में अम्बेडकर चौराहा के पास अपनी फोटो व आधार कार्ड के साथ बुलाया। छात्रा पहुँची तो वहाँ 2 लोग मिले।

दोनों युवक उसे जाति प्रमाण पत्र झाँसी में कम्प्यूटर से बनवाने का लालच देकर अपनी सफेद रंग की कार से झाँसी ले आए। यहाँ इलाइट चौराहा के पास एक कमरे पर ले गए। वहाँ मिली एक महिला ने बताया कि वह पुलिसकर्मी है और एक थाने में तैनात है। यहाँ उसे पेय पदार्थ में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ गैंगरेप किया। दोनों युवकों ने उसके अश्लील वीडियो बनाए और तस्वीरें भी लीं।

आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाए और दी मारने की धमकी

इसके बाद रात में ही उसे पृथ्वीपुर में अम्बेडकर चौराहा पर धमकाते हुए छोड़ दिया कि यदि शिकायत की तो पूरे परिवार को मार देंगे। साथ ही फोटो व वीडियो भी वायरल कर देंगे। छात्रा ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद बरुआसागर निवासी युवक ने उसे पुन: 31 दिसम्बर 2022 में फोन करके पृथ्वीपुर चौराहा पर यह कहते हुए बुलाया कि जाति प्रमाण पत्र बनवा दिया है, आकर ले जाओ।

छात्रा ने आने से इन्कार किया तो विपक्षियों ने उसके वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही आश्वासन दिया कि यदि आ जाओगी तो वीडियो और फोटो डिलिट कर देंगे। छात्रा डरते हुए उनके पास पहुँची तो वह एक बार फिर उसे जबरदस्ती कार से झाँसी में उसी महिला सिपाही के कमरे पर ले गए। दिन में लगभग 2 बजे वहाँ से कार द्वारा उसे मथुरा ले जाया गया। एक होटल में उन दोनों युवकों ने शराब पी और दुष्कर्म किया।

इस बीच वह कथित महिला पुलिसकर्मी भी उनके साथ रही। वहाँ से उसे अगले दिन गोवर्धन ले गए और एक कमरे में वहाँ भी सामूहिक दुष्कर्म किया। यहाँ से दो दिन बाद उसे झाँसी लाए और यहाँ एक कोठी में रखा। एक दिन बाद यहाँ से उसे निवाड़ी में एक महिला के घर ले जाया गया। वहाँ भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया। रात में महिला ने उसे शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने बताया कि बार-बार दुष्कर्म के कारण उसे पेट में तकलीफ हुई लेकिन वह चुप रही। मगर जब तकलीफ बढ़ी तो 7 फरवरी 2023 को वह झाँसी के मेडिकल कॉलिज में भर्ती हो गई। यहाँ से उसने बरुआसागर निवासी युवक को फोन लगाकर अपना उपचार कराने के लिए बुलाया। युवक अपने साथी के साथ वहाँ आया और उसे धमकी देकर भाग गया। छात्रा ने बताया कि वह छुट्टी कराकर अपने गाँव चली गई। अब तकलीफ कुछ कम हुई तो वह झाँसी आई और पुलिस थाने में शिकायत की, मगर वहाँ उसकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित छात्रा ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्यवाही करने की माँग की।

एसएसपी ने दिए मामले की जाँच के आदेश

‘छात्रा की शिकायत पर सीओ सदर को जाँच के आदेश दिए हैं। इसमें आरोपी बरुआसागर थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। इसलिए बरुआसागर पुलिस से पूरे प्रकरण की प्रारम्भिक जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।’

Latest news
Related news