Sofia Ansari Bold Video: इंस्टाग्राम सेंसेशन सोफिया अंसारी रात होते होते अपने फैंस की नींद उड़ाने के लिए अपनी कुछ तस्वीरें या वीडियो अपलोड कर ही देती हैं। एक बार फिर से सोफिया ने अपना नया वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।
सोफिया अंसारी के इस लेटेस्ट वीडियो की बात करें तो ये हसीना कटे फटे लुक वाली बिकिनी में अपने फैंस को मदहोश करती दिखाई दे रही हैं। सोफिया अंसारी अपने इस वीडियो में बेहद जबरदस्त अंदाज नें कूदती और जलवे दिखाती नजर आ रही हैं। यहां देखिए सोफिया का ये नींदे उड़ा देने वाला अंदाज…
बात करें अगर सोफिया अंसारी के देसी लुक्स की तो उस मामले में भी वो टॉप पर है। उनकी तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं।
एक ने लिखा, ”यार तुम इतनी गंदी पोस्ट मत डाला करो इंस्टाग्राम पर, दिल से बुरा लगता है।” इसके अलावा एक ने लिखा, ”सब लड़के तो पानी पानी हो गए होंगे आपको देखकर।’ एक ने लिखा है, ”कोई मेरा फ्रेंड बनेगा।”
हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो कि लगातार उनको ट्रोल कर रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि उनको ट्रोलिंग का फर्क नहीं पड़ता है। सोफिया अंसारी को लेकर मशहूर है कि वो किसी तरह का जवाब नहीं देती हैं और ट्रोलर्स को कभी अटेंशन नहीं देती हैँ। उनको जो कुछ भी करना होता है वो खुलकर करती हैं।