
टांडा; नाबालिग लड़की के नंगे फ़ोटो लेकर किया बदनाम, मां बाप सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
टांडा। टांडा के बेट क्षेत्र के एक गांव में गांव के ही युवक की तरफ से नाबालिगा के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित सहित उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में नाबालिगा ने बताया कि संदीप सिंह उर्फ मनु ने पहले तो गलत नीयत से उसकी अपने मोबाईल में फोटो खींच कर उसे गांव भर में बदनाम किया। जिसकी शिकायत करने के लिए नाबालिगा उसके मा सपना और पिता शमशेर सिंह के पास उसकी शिकायत लेकर गई, लेकिन संदीप की मां ने संदीप को समझाने के बजाए नाबालिगा को ही थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
थाना टांडा की पुलिस ने उक्त नाबालिगा के बयान पर बाप-बेटा और माता के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।