शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Indresh Upadhyay: कल लेंगे सात फेरे, शादी में पहुंचेंगे बागेश्वर बाबा, देखें डिटेल्स

Share

Jaipur News: प्रसिद्ध कथा वाचक Indresh Upadhyay शुक्रवार को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनका विवाह 5 दिसंबर को हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ संपन्न होगा। यह भव्य समारोह जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। शादी को बेहद निजी रखा गया है। इसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे।

रमणरेती से निकली थी घुड़चढ़ी

शादी की रस्में 3 दिसंबर से ही शुरू हो गई थीं। रमणरेती मार्ग स्थित आवास से पारंपरिक घुड़चढ़ी निकाली गई थी। शेरवानी पहने Indresh Upadhyay घोड़ी पर सवार नजर आए। उनके साथ कई भागवत आचार्य और श्रद्धालु भी चल रहे थे। बैंड-बाजे की धुन पर बाराती जयपुर के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर: CIK की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन आतंकी नेटवर्क के खिलाफ नौ गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

ताज आमेर में गूंजेगी शहनाई

दूल्हा-दुल्हन 4 दिसंबर को ही अपने परिवारों के साथ जयपुर पहुंच गए हैं। विवाह समारोह जयपुर के आलीशान होटल ताज आमेर में होगा। मुख्य विवाह संस्कार 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगे। होटल में सुरक्षा और सजावट के विशेष इंतजाम किए गए हैं। दोनों परिवारों ने एक-दूसरे का पारंपरिक स्वागत किया है।

बागेश्वर बाबा समेत जुटेंगे कई संत

इस विवाह समारोह में देश के कई दिग्गज संत शामिल होंगे। मेहमानों की लिस्ट में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम भी शामिल है। इसके अलावा मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज और देवकीनंदन ठाकुर भी Indresh Upadhyay को आशीर्वाद देंगे। पुंडीर गोस्वामी भी इस शुभ अवसर पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  पुणे क्राइम: पत्नी की हत्या कर भट्टी में झोंकी लाश, फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरणा लेने का दावा

मान्या अरोरा बांधेंगी समां

शादी में एक विशेष संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया है। मशहूर भजन गायिका मान्या अरोरा अपनी सुरमयी प्रस्तुति देंगी। उनकी टीम जयपुर पहुंच चुकी है और रिहर्सल पूरी कर ली गई है। Indresh Upadhyay की शादी में गरिमा और सादगी का पूरा ध्यान रखा गया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News