सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

RSS की तुलना ‘अलकायदा’ से करने पर मचा घमासान, कांग्रेस के ‘दिवालियापन’ पर इंद्रेश कुमार का बड़ा हमला

Share

New Delhi News: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से की है। इस बयान पर अब भारी विवाद खड़ा हो गया है। संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने इस टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने इसे कांग्रेस नेताओं का ‘मानसिक दिवालियापन’ बताया है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि लगातार मिल रही हार से कांग्रेस में हताशा साफ दिखाई दे रही है।

संघ की तारीफ से कांग्रेस में खलबली

इंद्रेश कुमार ने रविवार को कहा कि कई नेताओं ने समय-समय पर संघ के अनुशासन की तारीफ की है। संघ की देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के कार्यों को भी सराहा गया है। उनका कहना है कि यह प्रशंसा कांग्रेस को रास नहीं आ रही है। इससे पार्टी में असहजता और हलचल पैदा हो गई है। इंद्रेश कुमार के मुताबिक, कांग्रेस अब बंटी हुई और दिशाहीन नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें:  महाभियोग प्रस्ताव: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ 208 सांसदों का समर्थन, जानें अब क्या होगा

बौद्धिक दिवालियापन का सबूत

मणिकम टैगोर ने संघ को अलकायदा जैसा बताया था। इस पर पलटवार करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां कांग्रेस नेतृत्व की मानसिकता को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई लगातार हारता है, तो उसकी निराशा ऐसे ही बयानों में बाहर आती है। एक प्रमुख सांसद द्वारा ऐसी तुलना करना पूरी तरह से ‘बौद्धिक और मानसिक दिवालियापन’ को दर्शाता है।

शताब्दी वर्ष और राष्ट्र निर्माण

संघ नेता ने बताया कि संगठन अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। संघ इस समय सामाजिक सद्भाव और राष्ट्र निर्माण की नई पहल कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक असफलताओं ने कांग्रेस को नकारात्मक बना दिया है। इसी कारण वे राष्ट्रहित में काम करने वाले संगठन पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: छात्रों को बड़ी राहत, अब प्राइवेट बसों में भी चलेगा 200 रुपये वाला पास
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News