शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

इंदौर चोरी: रिटायर्ड जज के घर नकाबपोश चोर का डरावना वीडियो वायरल, पीड़ित की गहरी नींद ने बचाई जान

Share

Madhya Pradesh News: इंदौर के प्रगति पार्क कॉलोनी में रिटायर्ड जज रमेश गर्ग के घर हुई चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नकाबपोश चोर को जज के बेटे ऋत्विक के बेड के पास डंडा लिए खड़े देखा जा सकता है। घटना रविवार सुबह की है जब परिवार के अन्य सदस्य अलग कमरे में सो रहे थे।

चोर ने चार मिनट तक किया कमरे का निरीक्षण

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि चोर करीब चार मिनट तक कमरे में रहा। अलार्म बजने के बावजूद ऋत्विक नहीं जागे, जिससे बड़ी घटना टल गई। पुलिस को शक है कि चोरों ने कमरे में नशीला पदार्थ छिड़का होगा। ऋत्विक के अकेले सोने की वजह से परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें:  लुधियाना में राजमिस्त्री से धोखाधड़ी: चार महीने काम करवाकर नहीं दी पेमेंट, जातिसूचक शब्द भी कहे

इंदौर पुलिस ने गठित की एसआईटी

इंदौर पुलिस ने इस घटना और हाल में हुई अन्य चोरियों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया है। पुलिस का संदेह बाग-टांडा के गिरोह पर है। कॉलोनी के गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के निवासियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है और कई लोग सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिखा चोर का डरावना अंदाज

वायरल हुए वीडियो में चोर को काले कपड़ों और नकाब में देखा जा सकता है। उसने हाथ में डंडा पकड़ रखा था और ऋत्विक के जागने की स्थिति में हमला करने की तैयारी में लग रहा था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और चोरों के आने-जाने के रास्तों का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:  बिहार न्यूज़: कांग्रेस सांसद पप्पू यादव का बयान- 'निर्दलीय सांसद बनना भगवान के बाप की औकात नहीं'

इस घटना ने इलाके के निवासियों में दहशत फैला दी है। पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News