शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

इंदौर न्यूज: बीजेपी विधायक के बेटे की शाही शादी, 70 लाख की आतिशबाजी देख दंग रह गए लोग

Share

Indore News: इंदौर में बीजेपी विधायक के बेटे की शादी इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। विधायक राकेश उर्फ गोलू शुक्ला के बेटे के विवाह समारोह में भव्यता का अनोखा नजारा दिखा। इस शाही शादी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। आयोजन इतना शानदार था कि इंदौर न्यूज और सोशल मीडिया पर इसकी ही बातें हो रही हैं। शादी में अलग-अलग पार्टियों के नेता एक साथ मंच पर नजर आए।

आसमान में 70 लाख की आतिशबाजी

इस शादी की सबसे ज्यादा चर्चा आतिशबाजी को लेकर हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, आतिशबाजी पर करीब 70 लाख रुपये खर्च किए गए। तेज आवाज और रंग-बिरंगी रोशनी ने आसमान को जगमगा दिया। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शहरवासियों ने ऐसी भव्य आतिशबाजी पहले शायद ही कभी देखी थी।

यह भी पढ़ें:  School Assembly News Headlines Today: 9 अक्टूबर के राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल समाचार

सीएम और विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

समारोह में सियासी दिग्गजों का भी मेला लगा रहा। सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि कांग्रेस के भी कई वरिष्ठ नेता वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान राजनीतिक मतभेद भुलाकर सभी नेता एक साथ हंसी-खुशी मिलते नजर आए।

फिल्मी सेट जैसी सजावट

शादी स्थल की सजावट किसी बड़े फिल्मी सेट जैसी नजर आ रही थी। शानदार लाइटिंग और विशेष इंतजामों ने मेहमानों का मन मोह लिया। अब इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग इस आयोजन की तुलना बड़े सेलिब्रिटी की शादियों से कर रहे हैं। स्थानीय लोग और आसपास के रहवासी भी इस भव्य आयोजन को देखने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी: बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीषण भीड़, पूछा- '12,000 स्पेशल ट्रेन कहां हैं?'
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News