Madhya Pradesh News: इंदौर में एक युवती ने प्रेमी के धोखे से आहत होकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में हुई जहां युवती बिजली के तारों में उलझकर बच गई। वायरल वीडियो में युवती की चीखें और आरोप साफ सुनाई दे रहे हैं।
विवाद के बाद ली जानलेवा छलांग
पुलिस के अनुसार युवती बुधवार रात अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची थी। दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ। युवती का आरोप है कि आवेश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली और लंबे समय से उसे धोखा दे रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
मोबाइल पर रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी परिवार के लोग घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे। वे युवती को अपशब्द कह रहे थे। बिजली के तारों में उलझने से युवती की जान बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में मिटाए गए सबूत
आरोप है कि आवेश ने अस्पताल में युवती के मोबाइल से चैटिंग और अन्य सबूत डिलीट कर दिए। इसके बाद पूरा परिवार अस्पताल से फरार हो गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवती को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती ने लगाए गंभीर आरोप
घायल युवती ने पुलिस को बताया कि आवेश से उसकी इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। पिछले चार साल से दोनों रिलेशनशिप में थे। आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया। पहले भी इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
