Indonesia News: इंडोनेशिया में एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है. जावा और सुलावेसी द्वीप के बीच उड़ान भर रहा एक यात्री विमान अचानक लापता हो गया. इस विमान में 11 लोग सवार थे. ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूटने के बाद हड़कंप मच गया है. पर्वतारोहियों ने एक पहाड़ी पर विमान का मलबा और आग देखी है. बचाव दल तेजी से मौके की ओर बढ़ रहा है.
रडार से अचानक गायब हुआ विमान
परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता एंडाह पूर्णामा सारी ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह टर्बोप्रॉप एटीआर 42-500 विमान था. इसे इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट संचालित कर रहा था. विमान योग्याकार्ता से उड़ान भरकर दक्षिण सुलावेसी की राजधानी जा रहा था. स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:17 बजे यह रडार से गायब हो गया. उस वक्त इसे मारोस के लेआंग-लेआंग क्षेत्र में ट्रैक किया गया था.
पहाड़ों पर दिखी आग और मलबे के निशान
माउंट बुलुसाराउंग पर मौजूद कुछ पर्वतारोहियों ने डरावना मंजर देखा. उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर विमान का मलबा बिखरा पड़ा है. वहां आग जलती हुई भी दिखाई दी है. मलबे पर मौजूद निशान इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट के लोगो से मेल खाते हैं. यह जानकारी तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाई गई. इससे विमान के क्रैश होने की आशंका गहरा गई है.
सेना और हेलिकॉप्टर रेस्क्यू में जुटे
सेना और बचाव दल ने मोर्चा संभाल लिया है. दक्षिण सुलावेसी के सैन्य कमांडर मेजर जनरल बंगुन नावोको ने बताया कि टीम को लोकेशन मिल गई है. वायु सेना के हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद ली जा रही है. इलाका पहाड़ी होने के कारण वहां पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं. बचावकर्मी जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
