New Delhi: इंडिगो (Indigo) संकट का असर अब शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है। सोमवार को इंडिगो के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 7 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया। फ्लाइट्स में जारी दिक्कत के कारण निवेशक घबराए हुए हैं। बीएसई पर इंडिगो का शेयर 7.44% गिरकर 4971.75 रुपये पर आ गया।
निवेशकों को भारी नुकसान
इंडिगो के शेयरों में गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। बाजार खुलने के मात्र दो घंटे के भीतर कंपनी का मार्केट कैप 15 हजार करोड़ रुपये घट गया। अब कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,92,116.20 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले हफ्ते भी इंडिगो के मार्केट कैप में 16 हजार करोड़ रुपये की कमी आई थी। 1 दिसंबर से अब तक निवेशकों के 30 हजार करोड़ रुपये डूब चुके हैं।
डीजीसीए ने दिया समय
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को डीजीसीए ने राहत दी है। एविएशन रेगुलेटर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए और समय दिया है। इंडिगो ने दावा किया है कि 10 दिसंबर तक उनका फ्लाइट नेटवर्क स्थिर हो जाएगा। कंपनी ने उड़ानों के समय पर रहने (On-Time Performance) में सुधार की बात भी कही है।
सैकड़ों उड़ानें रद्द
सोमवार को भी इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने का सिलसिला जारी रहा। देशभर में कुल 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसमें दिल्ली एयरपोर्ट से 134 और जम्मू-कश्मीर से 16 फ्लाइट्स शामिल हैं। कंपनी ने यात्रियों को रिफंड देना शुरू कर दिया है। अब तक 610 करोड़ रुपये का रिफंड प्रोसेस किया गया है। साथ ही 3,000 बैग्स यात्रियों तक पहुंचाए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो मामले में तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है। एक याचिकाकर्ता ने कोर्ट से यात्रियों की परेशानियों पर अर्जेंट सुनवाई की मांग की थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सरकार पहले से कदम उठा रही है। कोर्ट ने माना कि लोग परेशान हैं, लेकिन अभी दखल देने की जरूरत नहीं है। सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

