शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

इंडिगो: एयरपोर्ट पर बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांगते हुए रोता दिखा पिता, 1.70 लाख का हुआ टिकट, देखें वायरल वीडियो

Share

Father Ask Sanitary Pads For Daughter Viral Video: इंडिगो (Indigo) एयरलाइन्स का संकट शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। डीजीसीए के नए नियमों के चलते क्रू मेंबर्स की भारी कमी हो गई है। इसके कारण इंडिगो ने देश भर में 500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। दिल्ली और मुंबई समेत कई एयरपोर्ट पर यात्री 24 घंटे से फंसे हुए हैं। इस अव्यवस्था के बीच एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक पिता इंडिगो स्टाफ से अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांगता नजर आ रहा है।

बेटी के लिए गुहार लगाता पिता

सोशल मीडिया पर इंडिगो की बदइंतजामी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पिता बेहद परेशान हालत में दिख रहा है। वह चिल्लाकर इंडिगो की महिला स्टाफ से मदद मांग रहा है। वह कहता है, “सिस्टर, मेरी बेटी को पीरियड आया है। उसे सेनेटरी पैड चाहिए, खून गिर रहा है।” शोर-शराबे के कारण स्टाफ उसकी बात नहीं सुन पाता। यह वीडियो एयरपोर्ट पर यात्रियों की बेबसी को बयां करता है। लोग इस कुप्रबंधन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Supreme Court: अदालतों से खत्म हो अंग्रेजों वाला सिस्टम, नए CJI ने की 'स्वदेशी न्याय' की मांग

हवाई अड्डों पर मारपीट के हालात

उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू हो गए हैं। दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में यात्रियों का बुरा हाल है। इंडिगो के काउंटर पर यात्रियों और स्टाफ के बीच तीखी बहस हो रही है। कई जगहों पर खाने-पीने और पानी के लिए भी झगड़े देखे गए। सुरक्षाकर्मियों को भीड़ संभालने में पसीने छूट रहे हैं। यात्री हवाई अड्डों पर ही सोने को मजबूर हैं।

डेढ़ लाख के पार पहुंचा किराया

इंडिगो संकट का असर हवाई किराए पर भी पड़ा है। घरेलू उड़ानों के टिकट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भी महंगे हो गए हैं। दिल्ली से मुंबई का वन-वे किराया 1 लाख 70 हजार रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली से जयपुर जाने के लिए यात्रियों को 88 हजार रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि दिल्ली से लंदन का टिकट अभी मात्र 27 हजार रुपये है। राहुल गांधी ने इस स्थिति को सरकार की ‘मोनोपॉली मॉडल’ की नाकामी बताया है।

यह भी पढ़ें:  राम मंदिर: 500 साल का इंतजार खत्म, पीएम मोदी ने फहराया धर्म ध्वज, कहा- यह ध्वज सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक

डीजीसीए ने वापस लिया अपना आदेश

विवाद बढ़ता देख डीजीसीए ने अपना फैसला बदल दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गृह मंत्री अमित शाह को हालात की जानकारी दी। इसके तुरंत बाद डीजीसीए ने रोस्टर से जुड़ा अपना पुराना आदेश वापस ले लिया। अब क्रू मेंबर्स साप्ताहिक आराम के बदले छुट्टी का उपयोग कर सकेंगे। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। उम्मीद है कि इससे इंडिगो की सेवाएं जल्द सामान्य होंगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News