बुधवार, दिसम्बर 31, 2025

क्रिकेट में भारत का डंका: श्रीलंका का 5-0 से किया सूपड़ा साफ, हरमनप्रीत की सेना ने रचा इतिहास

Share

Thiruvananthapuram News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को हरा दिया है। भारत ने यह मुकाबला 15 रन से जीता। इसी के साथ भारत ने 5-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह तीसरी बार है जब भारत ने किसी टीम को टी-20 सीरीज में 5-0 से धोया है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी इसी तरह मात दी थी।

हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी

यह रोमांचक मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 175 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चे से अगुवाई की। उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों पर 68 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा अरुंधति रेड्डी ने 27 रन और अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए। श्रीलंका के गेंदबाजों ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की कोशिश की लेकिन भारतीय स्कोर बड़ा था।

यह भी पढ़ें:  अंतरराष्ट्रीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल: देवभूमि में रोमांच के नए आयाम; 25 से 28 अक्टूबर तक शिमला में होगा आयोजित

लक्ष्य से दूर रह गई श्रीलंकाई टीम

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान चमारी अटापट्टू दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने पारी को संभाला। दोनों ने 79 रन की साझेदारी की। इमेशा दुलानी ने अर्धशतक जड़ा और हसिनी परेरा ने 65 रन बनाए। हालांकि, इनके आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई। श्रीलंका 7 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन ही बना सकी। भारत के लिए दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: वर्ल्ड कप जीतने वाली बेटियों पर होगी धनवर्षा, सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान

शेफाली वर्मा बनीं सीरीज की ‘क्वीन’

इस क्रिकेट सीरीज के शुरुआती दो मैच विशाखापट्टनम में हुए थे। बाकी तीन मैच तिरुवनंतपुरम में खेले गए। भारत ने पहले तीन मैचों में बड़ी जीत दर्ज की थी। पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा छाई रहीं। उन्होंने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 241 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में 36 चौके और 5 छक्के लगाए। गेंदबाजी में भारत की दीप्ति शर्मा और वैष्णवी शर्मा ने 5-5 विकेट झटके। श्रीलंका की ओर से कविषा दिलहारी सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News